27th National Youth Festival: महोत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा-“युवाओं के पास इतिहास बनाने का सुनहरा मौका”

27th National Youth Festival
27th National Youth Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में युवाओं ने मार्च-पास्ट किया और उनके सामने युवाओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य पेश किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा “युवाओं के पास इतिहास बनाने का सुनहरा मौका…”

पीएम मोदी: राष्ट्रीय युवा दिवस की दी शुभकामनाएं…

27th National Youth Festival: उन्होंने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि “प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक देश के सभी तीर्थ स्थलों को स्वच्छ रखे। आज मुझे काला राम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21 वीं सदी की सबसे शौभाग्यशाली पीढ़ी है… आज का ये दिन भारत की युवा शक्ति का दिन है। ये दिन उस महा पुरुष को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नासिक में हूं मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। “

पीएम मोदी: आप (युवा) ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी…

उन्होंने आगे कहा कि “आप (युवा) ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे। आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं।”

पीएम मोदी:अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को…

पीएम ने ये भी कहा “हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है। श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।