World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के शानदार शतक

World Cup 2023

World Cup 2023: पिछले बार के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया। अहमदाबाद में गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड के लिए धुरंधर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शतक जमाए और दोनों नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

 

World Cup 2023: एक नहीं बल्कि 2-2 शतकवीर मिले

World Cup 2023: अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक नहीं बल्कि 2-2 शतकवीर मिले। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने 83 जबकि रचिन रवींद्र ने 82 गेंदों पर शतक जमाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने इसका जश्न भी जबर्दस्त अंदाज में मनाया। दोनों ने 273 रनों की नाबाद साझेदारी की।

रूट को नहीं मिला किसी का भी साथ

World Cup 2023:इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।

मैट हेनरी ने झटके तीन विकेट

World Cup 2023:न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच में खुलकर नहीं खेलने दिया। तेज और स्पिन के मिश्रण ने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।

एक दिन में दो बार टूटा गुप्टिल का रिकॉर्ड

World Cup 2023:इस मैच में डेवोन कॉन्वे ने पहले अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 83 गेंद पर सैकड़ा जड़ दिया। वह न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में टूट गया। रचिन रवींद्र ने 82 गेंद पर शतक जड़कर कॉन्वे को तुरंत ही पीछे छोड़ दिया। दोनों बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से आगे निकल गए। गुप्टिल ने 88 गेंद पर शतक लगाया था।

ओस ने बाद में बैटिंग आसान कर दी

World Cup 2023:इंग्लैंड ने गेंदबाजी खराब की लेकिन न्यूजीलैंड की जीत में ओस ने भी रोल प्ले किया। मैच की दूसरी पारी में ओस की वजह से अंडर लाइट्स बैटिंग काफी आसान हो गई थी। गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी।

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: वर्ल्ड कप का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ से भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगा उफान, 22,000 करोड़ का मिलेगा बूस्टर डोज
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।