Wrestler Protest Row: पहलवानों के यौन शौषण के आरोप पर बोले WFI अध्यक्ष, “मैं क्या शिलाजीत की रोटियां खाता हूं”

Wrestler Protest Row

Wrestler Protest Row: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का चल रहा विरोध प्रदर्शन दिन पर दिन तेज होता जा रहा है। आपको बता दें कि 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसमें एक नाबालिक पहलवान भी शामिल है। 

Wrestler Protest Row: महिला पहलवानों के द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोपों पर WFI चीफ बृजभूषण सिंह ने कहा किपहले ये कह रहे थे कि मैंने 100 बच्चों का यौन शोषण किया। फिर कहने लगे 1000 बच्चों का हुआ। मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था?”

उन्होंने आगे कहा किये लोग जंतरमंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” बृजभूषण ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए अपनी सफाई में बोलते हुए ये बयान दिया। उन्होंने कहा किजंतरमंतर पर धरना दे रहे पहलवान राजनीति से प्रेरित हैं और वो कांग्रेस के नेताओं के बहकावे मे आकर ऐसा कर रहें है।”

Wrestler Protest Row: इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जंतर-मंतर पर कथित यौन उत्पीड़न मामले में WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात की और साथ ही उनको समर्थन भी दिया था। 

Wrestler Protest Row: इससे पहले WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं।”

ये भी पढ़ें…

Wrestler Protest Row: सरकार की तरफ से आश्वासन देने के बाद भी पहलवान नाराज, कहा- “समिति गठन में नहीं ली कोई सलाह”
Wrestler Protest Row: प्रियंका गांधी ने पहलवानों को दिया समर्थन, कहा-“अगर बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप है तो इनको पद से…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।