Arshdeep Singh: अब इस टीम का हिस्सा होंगे अर्शदीप, 150 करोड़ देशवाशियों से किया धोखा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Arshdeep

Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले एक साल में काफी प्रगति की है IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह मिली थी और इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये सीखना नहीं छोड़ता यही वजह है कि IPL के बाद इसी खिलाड़ी ने एक और बड़ा कदम उठाया है। आईए बताते हैं अर्शदीप सिंह का नया कदम क्या है?

काउंटी क्रिकेट में केंट टीम के साथ खेलेगे अर्शदीप

हाल के कुछ महीनों में चेतेश्वर पुजारा और वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था खासकर, पुजारा ने पिछले दो सीजन से काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने कई शतक और दोहरे शतक लगाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और इस बात को गलत साबित किया है कि भारतीय खिलाड़ी तेज पिच पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते। अब इस कड़ी में अगला नाम अर्शदीप सिंह का हो सकता है। अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में केंट टीम के साथ करार किया है। जानकारी के मुताबिक अर्शदीप सिंह केंट के लिए रविवार को अपना डेब्यू करेंगे। काउंटी क्रिकेट ने कई क्रिकेटरों के करियर को बेहतर बनाया है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज का इस कड़ी में अगला नाम हो सकता है।

अर्शदीप सिंह का अंतराष्ट्रीय करियर

अर्शदीप सिंह ने 7 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी 20 करियर का आगाज किया था। इसके बाद से ये गेंदबाज भारत की तरफ से 3 वनडे और 26 टी 20 मैच खेल चुके है। वनडे में अर्शदीप सिंह को एक भी विकेट लेने में सफलता नहीं मिली है। जबकि टी 20 में उन्होंने 41 विकेट हासिल किए हैं,  जिसमें 37 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

अर्शदीप का IPL करियर

अर्शदीप ने 2019 से IPL खेलना आरम्भ किया। शुरुआती दो सीजन में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2021 से उन्हें भरपूर मौके मिल रहे हैं और अपने प्रदर्शन से उन्होंने इसे सही साबित किया है। इस गेंदबाज ने कुल 51 IPL मैचों में 57 विकेट लिए हैं 32 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Wrestler Protest Row: पहलवानों के समर्थन में सोनीपत में महापंचायत, बृज भूषण मामले में 15 जून तक दिया सरकार को अलटीमेटम
Rajasthan News: चुनाव से पहले लुभावने वादे शुरू, गहलोत सरकार महिलाओं को बांटेगी मोबाइल

By खबर इंडिया स्टाफ