Rajasthan News: चुनाव से पहले लुभावने वादे शुरू, गहलोत सरकार महिलाओं को बांटेगी मोबाइल

Rajasthan News: राजस्थान में गहलोत सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल फोन देने की घोषणा की है। गहलोत सरकार ने 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को तीन साल के इंटरनेट के साथ फ्री मोबाइल देने की घोषणा की है। इनमें से पहले चरण में 40 लाख महिला मुखिया को रक्षाबंधन से यह मोबाइल फोन बांटे जाने शुरू होंगे।

सरकार के सामने दिक्कत यह खड़ी हो गई है की इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल देना किसी एक कंपनी के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका रास्ता निकालते हुए महिलाओं के खाते में 1 फिक्स अमाउंट मोबाइल फोन खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत देने की तैयारी कर रहे हैं।

गहलोत सरकार ने कहा है कि ऐसे में लोगों की शिकायत हो सकती है कि मुझे मोबाइल मिला और मुझे नहीं मिला। गहलोत ने कहा कि ऐसे में हम प्रयास कर रहे हैं कि जो भी महिला मोबाइल खरीदे, उस महिला के खाते में सीधे फिक्स अमाउंट सरकार डाल देगी। जिससे कि वह अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सके। सरकार की ओर से फिक्स अमाउंट दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसा सीकर में सभा को संबोधित करते हुए इन मोबाइल फोनों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सीकर के खंडेला स्थित दुल्हेपुरा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने ‘महंगाई राहत शिविर’ और ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान का जायजा लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अच्छे स्तर की राजनीति नहीं कर रही है। जहां-जहां चुनाव आते हैं, वहां ईडी व सी बी आई जैसी जांच एजेंसियों को भेज दिया जाता है। उन्होंने टारगेट की लिस्ट थमा दी जाती है, ताकि उन्हें परेशान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सभी एजेंसियों निष्पक्ष होकर जांच करनी चाहिए।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Boris Johnson: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने छोड़ा सांसद पद, जानें क्या है वजह
Gujarat ATS: पोरबंदर में ISIS माॅड्यूल का भंडाफोड़, 4 संदिग्ध गिरफ्तार, मुस्लिम लड़कों को लव जिहाद की देते थे ट्रेनिंग

By खबर इंडिया स्टाफ