Yogi Adityanath:अतीक से जब्त की गई जमीन पर बने गरीबो के फ्लैट, 226 विकास परियोजनाओं का भी किया उद्घाटन

Yogi Aditynath
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
Yogi Adityanath: लोगों को संबोधित करते हए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “प्रदेश भर के सभी विकास प्राधीकरण इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। मैं सभी विकास प्राधिकरण से कहना चाहूंगा कि वे भी अपने यहां माफियाओं से छुड़ाई ज़मीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं और उन गरीबों को उनका अधिकार देने का कार्य करेंगे तो यह लोगों के मन में विश्वास पैदा करने का काम करेगा।”

226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी इस मौके पर 768 करोड़ की लागत से 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन विकास योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल हैं।

इससे पहले प्रयागराज के लूकरगंज में सीएम योगी के आदेश पर प्रशासन ने माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया था जिस पर 76 फ्लैटों निर्माण सरकार ने करवाया था। उन्हीं फ्लैटों की चाबी गरीबों को बांटी गई।

ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।