Aligarh News: सांसद, विधायक को काले झंडे दिखाने वाले को भाजयुमो ने बनाया मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दिखाई नाराजगी

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिठाई खिलाते हुए

उत्तरप्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम व क्षेत्रीय विधायक अनूप प्रधान को काले झंडे दिखाने वाले युवक को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जट्टारी से मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिलाध्यक्ष के इस फैसले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही विरोध जताना शुरू कराना शुरू कर दिया है।

भाजयुमो पूर्व मंडलाध्यक्ष ने जताया विरोध

अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल क्षेत्र के गांव उसरह निवासी भाजपा कार्यकर्ता व जट्टरी से भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यवीर सिंह अत्री ने दिनेश शर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध करते हुए कहा, कि जिस व्यक्ति ने विधानसभा चुनावों के समय सांसद सतीश गौतम और खैर विधायक अनूप प्रधान को गांव लंगोटगढ़ी में चुनाव प्रचार के दौरान काले झंडे दिखाए अब उसे ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने जट्टारी से मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है।

क्या जट्टारी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी है या युवाओं की कमी है। एक साजिश के तहत दागियों को भाजपा में जिम्मेदारी दी जा रही हैं और पुराने व कर्मठ कार्यकर्ताओं को किनारे करते हुए उनकी अनदेखी की जा रही है। इसे लेकर भाजपा नेता सत्यवीर सिंह अत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष को भी अवगत कराया है।

आपको बता दें, कि बीते दिन भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने लंगोटगढ़ी निवासी दिनेश शर्मा को जट्टारी से मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं दिनेश शर्मा को अमर उजाला की एक पुरानी खबर में सांसद, विधायक को काले झंडे दिखाते हुए दिनेश शर्मा को देखा जा सकता है। अखबर  की कटिंग दिनेश शर्मा को गोला करके सोशल मीडिया पर लोग वायरल कर रहे हैं।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने जताई अनभिज्ञता

खबर इंडिया से बातचीत के दौरान इस मामले को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मावीर सिंह लोधी ने कहा, कि ऐसी कोई बात मेरे संज्ञान में नहीं है। आगे कहा, कि मैंने सोच समझकर ही दिनेश शर्मा को मंडलाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: भाजपा नेता ने दबंगई से कब्जाई पंचायत घर की जमीन, कराया दुकानों का निर्माण, पहले भी लगे हैं दलाली के आरोप

Aligarh News: गैस चूल्हे पर लगी जंग ने दीपक तालान को बना दिया सीए, रसोई की हालत देख पढ़ाई करने पर हुए थे मजबूर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।