भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने अपनी मां से पूछा “क्या मैं सुंदर दिखता हूं?” नहीं ठीकठाक दिखते हो, बचपन का सुनाया किस्सा

Rahul Gandhi

55 वर्षीय राहुल गांधी बेशक एक बड़ी पार्टी के जिम्मेदार पद पर ही क्यों न हो लेकिन उनका बचपना आज भी साफ झलकता है और कई बार इस बचपने की वजह से उन्हें पप्पू  नाम से भी बुलाया जाता है। इस बार राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बचपनी हरकतों को छोड़ अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए बचपन की यादों को ताजा किया है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी सियासत के साथ अपने जीवन के किस्से कहानियों पर भी बातचीत करते दिख रहे हैं। एक ‘यूट्यूबर’ को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं, इस पर उनका जवाब था- ‘‘नहीं , ठीकठाक हो.’’ इस दौरान उन्होंने उन्हें जूता उपहार में मिलने की बात कही। भाजपा से मिले जूतों के उपहार पर राहुल ने कहा कि वे तो उन पर जूते फेंकते हैं।

राहुल गांधी को मित्र उपहार में भेजते हैं जूते

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मेरी मां ऐसी ही हैं। मेरी मां तुरंत आईना दिखा देती हैं। मेरे पिता भी ऐसे ही थे। मेरा पूरा परिवार ऐसा है। यदि आप कुछ कहते हैं, तो वे आपका सच्चाई से सामना करा देते हैं।’’ अपने जीवन और जीवनशैली के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने लिए जूते खरीदते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कुछ नेता मित्र भी मुझे जूते उपहार में देते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा से कोई उन्हें जूते भेजता है? इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘वे इन्हें मुझ पर फेंकते हैं।’’ गांधी ने साक्षात्कार का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ईश्वर के बारे में, भारत के विचार समेत और भी बहुत कुछ। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एकदम स्पष्ट और शानदार बातचीत।’ आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह कभी बच्चों के साथ सड़क पर दौड़ लगाते हुए दिखाई देते हैं तो वह कभी अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं।

ये भी पढ़ें…

Hathras: ढलती जवानी में सेक्स करना पड़ा भारी, अब अस्पतालों के चक्कर काट रहा पीड़ित, कुछ दिन पहले ही हुई थी पत्नी की मौत

Shraddha walker murder: श्रद्धा को जबरन नॉनवेज खिलाता था आफताब, न खाने पर करता था पिटाई, थेरेपिस्ट ने किया खुलासा

 

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'