Eknath Shinde: महाराष्ट्र में हुई तीन गुटों की बैठक, क्या मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Shinde

Eknath Shinde: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अजित पवार के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद से महाराष्ट्र में खूब राजनीति देखने को मिल रही है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने गुट के नेताओं के साथ 5 जुलाई को बैठक की। इस बैठक से पूर्व एकनाथ शिंदे की इस्तीफें की खबरें देखने को मिल रही थीं। साथ ही इस बात में कई अफवाह भी सुनने को मिल रहे थे। यह मीटिंग ऐसे समय पर की गई है जब शिंदे गुट के नेताओं द्वारा अजित पवार की एंट्री पर नाखुशी जाहिर की गई थी। बता दें कि इस मीटिंग से पूर्व अजित पवार पब्लिक मीटिंग में खुले मंच से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं।

मीटिंग में क्या चर्चा हुई?

Eknath Shinde: सामंत ने बताया कि मीटिंग में पार्टी के संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा। हमारे तीनों दलों (शिंदे गुट, अजित पवार गुट और बीजेपी) के नेता मिलकर सभी जरूरी फैसले लेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फिलहाल महाराष्ट्र में मौजूदा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री शिंदे सहित शिवसेना के 10 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में बीजेपी के भी इतने ही मंत्री शामिल हैं। एनसीपी ने रविवार (2 जुलाई) को एनसीपी के नौ विधायकों के सरकार का हिस्सा बनने से मंत्रियों की कुल संख्या बढ़कर 29 हो गई। राज्य में कुल 43 मंत्री हो सकते हैं।

क्या इस्तीफा देंगे सीएम एकनाथ शिंदे?

Eknath Shinde: बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ”देवेंद्र फडणवीस और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही कहा है कि एकनाथ शिंदे ही राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे। वे अच्छा काम कर रहे हैं, उनको बदलाव की जरूरत नहीं है। हमारे नेता एकनाथ शिंदे हैं और वही मुख्यमंत्री रहने वाले हैं।”लेकिन शिंदे गुट की इस बैठक के बाद तय हो गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही बने रहेंगे।

सीएम निवास वर्षा पर मीटिंग के बाद शिंदे गुट के नेता उदय सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। शिंदे गुट ने नाराजगी को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। शिंदे गुट के एक अन्य नेता मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि सीएम शिंदे के इस्तीफे पर सवाल ही नहीं उठता है। हमारे पास 200 से अधिक विधायकों का समर्थन है। हमारा कोई भी नेता नाराज नहीं है।

अजित पवार ने क्या कहा?

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुधवार (5 जुलाई) को बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने पांच बार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। यह एक रिकॉर्ड है, लेकिन गाड़ी यहीं रूक गई है, आगे नहीं बढ़ रही। मुझे तहेदिल से ऐसा लगता है कि मुझे राज्य का प्रमुख (मुख्यमंत्री) बनना चाहिए। मेरे पास कुछ चीजें हैं जिन्हें मैं कार्यान्वित करना चाहता हूं और उसके लिए प्रमुख (मुख्यमंत्री) बनना जरूरी है। दरअसल, शक्ति प्रदर्शन करने के लिए एनसीपी के दोनों गुटों (अजित पवार और शरद पवार गुट) ने अलग-अगल मीटिंग की। इस दौरान अजित पवार और शरद पवार ने एक दूसरे पर निशाना साधा।

अजित पवार ने कहा कि हमारे लिए साहेब (शरद पवार) देवता तुल्य हैं और हमारे मन में उनके लिए काफी सम्मान है। आईएएस अधिकारी 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होते हैं। यहां तक कि राजनीति में भी, बीजेपी नेताओं के सेवानिवृत्त होने की उम्र 75 वर्ष है। आप लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के उदाहरण देख सकते हैं। वहीं शरद पवार ने अजित पवार की बुलाई गई बैठक से जुड़े मंच पर खुद की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो लोग उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो जानते हैं कि उनके पास कुछ और नहीं है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

MP News: CM शिवराज का सियासी प्राश्चित पीड़ित आदिवासी के पैर धुले, आरती की, फूल माला और शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत
Ukraine vs Russia: अमेरिका के नेता का बड़ा बयान, युद्ध खत्म करने में अहम रोल निभा सकता है भारत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।