Farmer Protest 2024: किसान आंदोलन के तहत दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी किसानों को नसीहत

Farmer Protest 2024

दिल्ली: किसानों के विरोध के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। आपको बता दें कि गाजीपुर सीमा, टिकरी बॉर्डर  के साथ ही चिल्ला बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा: किसान संगठनों को ये समझना होगा कि जिस कानून की बात…

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, “किसान संगठनों को ये समझना होगा कि जिस कानून की बात की जा रही है। उस कानून के बारे में इस तरीके से कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता जिससे बाद के दिनों में सबके लिए बगैर सोची समझी स्थिति के बार में लोग आलोचना करें। हमें ये कोशिश करनी चाहिए हम इसके सभी पक्षों का ध्यान रखें। किसानों को इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आम जनजीवन को बाधित ना करें, आम जनजीवन किसी तरह से परेशान ना हो।”

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।