FIR On Azam Khan: आजम खान के विवादित बयान पर महिलाओं का हल्लाबोल, हुआ मुकदमा दर्ज

FIR On Azam Khan:

FIR On Azam Khan: रामपुरी चाकू के लिए मशहूर रामपुर से सपा विधायक आजम खां का राजनीतिक भविष्य उनकी ही जुबान की धार से ‘लहूलुहान’ हो गया है। आजम का पूरा सियासी सफर ही विवादित बयानों और उससे उठने वाले हंगामों से भरा रहा है।

FIR On Azam Khan: आजंम खान को कौन नहीं जानता वैसे अगर इनको बवाल ए आजंम भी कहा जाऐ तब भी गलत नहीं होगा केयोकिं लगातार विवादों से घिरे रहते हैं। आय दिन आजंम खान नए नए विवादों से घिरे रहते हैं एक बार फिर डिंपल भाभी के प्रचार प्रसार में आजंम खान की जुबान ऐसी फिसली की उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने उस बयान पर हमला बोलते हुए एफआईआर करवा दिया

FIR On Azam Khan: इसे देखते हुए तो यही लगता है कि आजंम खान का विवादों से बेहद खास रिश्तेदारी है जो कि दिनों दिन दस्तक दे ही देती हैं। खैर ये कहा भी जाता है कि आजंम खान का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है और ये रिश्ता कभी न खत्म होने वाला दिख रहा है

रामपुर से सपा के वरिष्ठ नेता आजंम खान की जिंदगी में एक बार फिर विवादों ने दस्तक दे दिया है दरअसल आजंम खान  ने अपनी जनसभा में एक बयान दिया था कि जो तुम्हारे ओर हमारे साथ हुआ है 4 सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहटों की कसम खाकर कहता हूं, बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता की पूछ लो आजम खान से बाहर निकलना भी है या नहीं. इस बयान को लेकर आजम खान पर धारा 394B,354A,353A,505,504,509,125 में मुकदमा दर्ज किया गया है

ये कहना गलत नहीं होगा की जब भी आजंम खान अपनी जुबान खोलते हैं तभी एक नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है यह पहला मौका नहीं है जब आजम खान ने कोई विवादित बयान दिया हो,  इससे पहले भी सपा नेता आजम खान ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मेरी मौत चाहते हो तो मुझे यहां गोली मार दो. खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी. तुम्हें मालूम है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं. हम पर हंसो, बेच दो अपना जमीर, बेच डालो इनके टके के लिए और बता डालो उन अफसरों को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं. ये जलसा नहीं है. तुमसे इंसाफ लेने आया हूं.’

शिकायतकर्ता महिला शहनाज ने गंज थाना में केस दर्ज कराते हुए कहा है कि आजम खान ने महिला के खिलाफ अभद्र बयान दिया है. हम सबने उन्हें वोट दिया, उन्हें मंत्री बनाया और आज वह इस तरह की बातें बोल रहे हैं. ऐसा लगता है कि उनकी नजर में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. इस बयान से मुझे तकलीफ हुई है. सभी औरतें एक ही जैसी हैं, सभी मेरी मां बहने हैं. सब बोल रहे हैं कि उन्हें यह गंदी बात नहीं बोलनी चाहिए थी.

गौरतलब है कि आंजम खान का विवादित बयान सिर्फ विपक्ष पर ही नहीं बल्कि उनके आधे से ज्यादा मामले दर्ज सिर्फ महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हैं

दरअसल, साल 2017 में सपा विधायक आजम खान अपने गृहनगर रामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वो पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर भड़ास निकाल रहे थे. बोलते-बोलते उनकी जुबान बहक गई और अचानक आजम खान वो बोल गए, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. आजम खान सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे थे, लेकिन अचानक उन्होंने भारतीय सेना के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी.

आपको बता दें कि बवाल ए आजंम कि विवादों कि टिप्पणियों से  जया प्रदा भी बच नहीं पाई हैं इस मामले में भी उन्होंने खेद ज़ाहिर नहीं किया था। आपको बता दें कि भड़काऊ भाषण देने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के कारण कोर्ट ने आजम खान को 3 साल कारावास की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई. इसी के चलते रामपुर नगर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है

ये भी पढ़े

Population Control: AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने जनसंख्या वृद्धि पर दिया विवादित बयान, कहा-“40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है”…
Swara Bhasker: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई स्वरा भास्कर, बीजेपी का तंज भारत जोड़ो या भारत तोड़ो यात्रा

 

By खबर इंडिया स्टाफ