Rajasthan: फिर आरक्षण की लपटों में राजस्थान, भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस बल तैनात

भरतपुर में सैनी समाज का आंदोलन

Rajasthan: राजस्थान में आरक्षण को लेकर आये दिन राजनीति गर्म होती रहती है। बेसक अभी राजस्थान का मौसमी पारा हाई न हो लेकिन आरक्षण को लेकर हो रहे आंदोलन में उठी लपटों से राजस्थान का पारा शिखर छू रहा है। पूर्वी राजस्थान के जिला भरतपुर में सैनी समाज ने 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। सैनी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर शुक्रवार से नदबई इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करके बैठे हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने भरतपुर जिले के नदबई, वैर और भुसावर इलाके इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अफवाह को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Rajasthan: आरक्षण आंदोलन को देखते हुए भरतपुर पुलिस प्रशासन इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। आरक्षण आंदोलन को लेकर किसी तरह से सोशल मीडिया के जरिए कोई अफवाह नहीं फैले इसके लिए नदबई, वैर और भुसावर इलाके में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई है। इंटरनेट पर यह प्रतिबंध शनिवार रात 12 बजे तक रहेगा। आंदोलनकारियों का आरोप है कि उन्हें वर्षों से उपेक्षित किया गया है। इसके चलते उन्हें सरकार और सार्वजनिक क्षेत्रों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

अलर्ट मोड पर प्रशासन

Rajasthan: सैनी समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर इससे पहले भी सड़कों पर प्रदर्शन किया था। अब वह एक बार फिर से सड़कों पर गया है। राजमार्ग जाम होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। माहौल को देखते हुए जिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर पर हैं। प्रदर्शनकारियों से वार्ता के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

आरक्षण को लेकर पहले भी हुए हैं कई बड़े आंदोलन

Rajasthan: उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर जब तब आग भड़कती रहती है। इससे पहले गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन कर चुका है। राजस्थान के आरक्षण आंदोलन देश पर चर्चित रह चुके हैं। पूर्व गुर्जर समाज ने जब आरक्षण की मांग की थी हिंसा भड़क उठी थी। उसमें कई लोग मारे गए थे। उसके बाद भले ही वह आंदोलन शांत हो गया था लेकिन उसकी वह आग अब भी रह-रहकर भड़क उठती है।

ये भी पढ़ें..

Odisha: तपती दोपहरी में गर्म सड़क पर नंगे पैर पेंशन लेने जाती बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल

Aligarh: प्राथमिक स्कूल में 17 बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक, पांच प्रशिक्षु और भोजन बनाने के लिए एक रसोईया, वह भी समय से नहीं पहुंचते

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।