Satya Pal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक पहुंचे आरके पुरम थाने, पुलिस ने कहा-‘खुद आए थे’

Satyapal malik

Satya Pal Malik: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने दिल्ली दिल्ली पुलिस से बहस होने के बाद अपने समर्थको के साथ थाने में धरना शुरू कर दिया है,पुलिस का कहना है कि सत्यपाल मालिक आरके पुरम सेक्टर 12 में स्थित पार्क में बिना अनुमति के मीटिंग कर रहे थे।इसको लेकर उनसे पूछताछ की गई थी।

Satya Pal Malik: अपने समर्थको के साथ आए थे आरके पुरम थाने

दिल्ली वेस्ट से दिल्ली पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने कहा कि “सत्यपाल मलिक अपने समर्थको के साथ आरके पुरम पुलिस थाने में अपनी इच्छा से आए थे। हमने उन्हें बोल दिया है कि वह जा सकते है।और एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरके पुरम के एक एमसीडी पार्क में एक बैठक होनी थी।मालिक को इस बैठक में भाग लेना था।”

 

Satya Pal Malik: पुलिस अपायुक्त मनोज ने आगे कहा कि “यह बैठक करने की जगह नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कोई अनुमति नहीं ली थी। इसके बाद उनके समर्थक वहां से चले गए और बाद में पूर्व राज्यपाल खुद पुलिस थाने पहुंच गए। हमने उन्हें बुलाया नहीं था।”

किस बात पर हुआ विवाद

सत्यपाल मलिक ने थाने में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज खापों के लोग मिलने आए थे।जिन मुद्दों को मैने उठाया है, उस पर ये लोग एकजुट दिखाने के लिए आए थे।मेरे घर पर इतनी जगह नहीं थी तो बाहर आरके पुरम सेक्टर 12 के पार्क में खाना बनवाया दिया था।कुछ देर बाद डीसीपी, एसपी सहित पूरा स्टाफ आ गया।”

सत्यपाल मलिक: मैने कहा ले चलो थाने और फिर हम थाने आ गए

Satya Pal Malik: उन्होंने आगे कहा कि “हमे आदेश है कि ये डीडीए की प्रॉपर्टी है और इसमें अनुमति नहीं देंगे।तो मैने कहा कि नहीं करोगे तो ले चलो थाने और हम आ गए थाने।”

गुरुनाम सिंह चारुणी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “उन्होंने अपने घर के पास खाप नेताओ का समर्थन का एक कार्यक्रम आयोजित किया था,लेकिन पुलिस ने इन्हे जबरन रोक दिया और हम सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।हम वसंत कुंज थाने में है और राज्यपाल साहब आरके पुरम पुलिस थाने में है।”

ये भी पढ़ें…

Rajasthan: फिर आरक्षण की लपटों में राजस्थान, भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस बल तैनात
Blast In Nalanda: नालंदा में नमाज के बाद हुआ धमाका, दो लोग घायल, SP-Dm मौके पर मौजूद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।