Blast In Nalanda: नालंदा में नमाज के बाद हुआ धमाका, दो लोग घायल, SP-Dm मौके पर मौजूद

Blast In Nalanda

 Blast In Nalanda: शनिवार 22 अप्रैल को बिहार के नालंदा के पहाड़पुर मोहल्ले नमाज के बाद जोरदार  धमाका हो गया। जिसमें दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालंकि, ये धमाका कैसे हुआ है अभी साफ नहीं हो सका। मौके पर भरी पुलिसबल तैनात है। एसपी और डीएम ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

 Blast In Nalanda: घटना को लेकर चश्मदीद रामप्रवेश कुमार ने बताया कि “धमाका बहुत जोरदार था। काफी तेज आवाज आई फिलहाल उन्हें नहीं पता कि कितने लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने साथ ही आगे बताया कि “जो घटना हुई है वह पहाड़पुरा मोहल्ले में है और घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। दो गाड़ी पुलिस करीब 15 से 20 मिनट में ही पहुंच गई थी।”

 Blast In Nalanda: मौके पर एफएसएल टीम मौजूद

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि “पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग का धुआं निकलता दिख रहा है। हालांकि, धमाका कितना जोरदार था इसकी जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह धमाका कैसे हुआ है। दो लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है तो उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि, देखने से धमाका नहीं लग रहा है।”

डीएम एफएसएल की टीम ही बता पाएगी 

 Blast In Nalanda: वहीं घटना को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि “बहुत ज्यादा कुछ डैमेज नहीं लग रहा है। देख कर हम लोगों को ब्लास्ट के जैसा कुछ नहीं लग रहा है। एफएसएल को सूचना दी गई है। हमलोग साइंटिफिक तरीके से तो जांच नहीं कर पाएंगे। एफएसएल की टीम ही जांच कर बता पाएगी।”

ये भी पढ़ें…

Char Dham Yatra 2023: आज से खुल गए गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, अबतक 16 लाख श्रद्धालुओं ने करावाया पंजीकरण
Mamta Banerjee:’हम देश में बंटवारा नहीं चाहते’, ममता बनर्जी बोलीं- ईद पर वादा करती हूं, जान दे दूंगी लेकिन NRC…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।