Asian Games: दीपिका-हरिंदर ने देश को दिलाया 20वां गोल्ड, स्क्वॉश में किया कमाल

Asian Games: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है। स्क्वॉश में भारत को मिक्स्ड डब्ल्स में गोल्ड मेडल मिला है। ये मेडल भारत को दिलाया है दीपिका पल्लीकल और हरिदंर पाल सिंह की जोड़ी ने इस फाइनल में मलेशिया को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया। भारत ने ये मैच 2-0 से जीता, ये भारत का इन खेलों में 20वां गोल्ड मेडल है।

Asian Games: भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स में इतने गोल्ड मेडल नहीं जीते थे। ये भारत का इन खेलों कुल 83वां मेडल है। ये इन खेलों में भारत का अभी तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। ये स्क्वॉश में हालांकि भारत का इन खेलों में पहला मेडल नहीं है। इससे पहले भारत की मेंस टीम भी इन खेलों में गोल्ड मेडल जीत सकती है। दीपिका और हरिदंर ने भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाला है।

भारतीय जोड़ी ने मलेशियाई खिलाड़ियों के खिलाफ जीत की दर्ज

Asian Games:  भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के अजमान बिनती और सियाफिक बिन मोहम्मद के खिलाफ 11-10,11-10 से रोमांचक जीत दर्ज की। आधे घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में कमल ने सीधे गेम में बाजी मारी। दूसरे गेम में एक समय दीपिका और हरिंदर छह अंकों की बढ़त के साथ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने लगातार कई अंक लेकर स्कोर 10-9 से अपने पक्ष में कर लिया। लेकिन भारतीयों ने दो अंक जुटाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

एशियाड के इस संस्करण में यह भारत का 20वां स्वर्ण है और देश कुल 83 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। बाद में दिन में सौरव घोषाल पुरुष एकल फाइनल में मलेशिया के इयान यो एनजी से भिड़ेंगे। इससे पहले भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमाचंक फाइनल में चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की शीर्ष वरीय गत विश्व चैंपियन टीम ने फाइनल में अंतिम चरण में 60 में से 60 अंक के परफेक्ट स्कोर के साथ चीनी ताइपे की तीसरी वरीय जोड़ी को 230-229 से हराया।

दीपिका का दूसरा मेडल

Asian Games: ये दीपिका का इन एशियन गेम्स में दूसरा मेडल है। इससे पहले वह महिला टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडर जीत चुकी हैं। अब उनके खाते में छह एशियन गेम्स मेडल हो गए हैं जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Shikhar Dhawan: शिखर धवन और आयशा की राहे हुई जुदा, कोर्ट ने बेटे जिरावर से मिलने की दी इजाज़त
AAP Protest: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं का देशभर में विरोध प्रदर्शन, थोड़ी देर में होगी कोर्ट में पेशी

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।