ENG VS NED: इंग्लैंड ने तोड़ा अपनी हार का सिलसिला, नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा, दोनों टीमें हुई सेमीफाइनल से बाहर

ENG VS NED: पुणे में इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में नीदरलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। नीदरलैंड टीम को पुणे में इंग्लैंड ने 160 रन से हरा दिया। इस के साथ नीदरलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 से एलिमिनेट हो चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शतक लगाया। टूर्नामेंट में दूसरी जीत के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गया। इससे पहले इंग्लैंड ने बांग्लादेश को भी हराया था।

ENG VS NED: इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रनों का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतक बनाया। बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। डेविड मलान ने 74 गेंदों पर 87 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े।

ENG VS NED: इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 45 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। नीदरलैंड्स के लिए बेस डी लीडे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। बेस डी लीडे ने 3 विकेट अपने नाम किए। आर्यन दत्त और वॉन वीक को 2-2 कामयाबी मिली। वॉन मीकेरेन ने 1 खिलाड़ी को आउट किया।

 कैसा रहा नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन?

ENG VS NED: नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 गेंदों पर 38 रन बनाए। सिब्रंड एंगलब्रंट ने 49 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। वहीं, नीदरलैंड्स के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

नीदरलैंड्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम

ENG VS NED: वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर उन्हें भी बाहर कर दिया। इन दोनों के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश भी बाहर हो गए हैं। जबकि भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल की चौथी टीम की दौड़ में फिलहाल न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं।

न्यूजीलैंड के 8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं। यानि, सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम के लिए मुकाबला रोचक हो गया है। इस चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान दावेदार है।

गौरतलब है कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना है। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाना है। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।

ENG VS NED: मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद.

नीदरलैंड्स टीम: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ डोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

NZ VS SL: बेंगलुरु की पिच पर आज भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें, क्या न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में करेंगी क्वालीफाई?
New Delhi: छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की तैयारियां, बनाए गए 1000 से ज्यादा घाट; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।