MP Election 2023: एमपी में हुई जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-” राज्य में कांग्रेस डालती है रुकावट”

MP Election 2023:  पीएम मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश दौरे पर थे। इस बीच पीएम मोदी ने राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रैली को संबोधित किया। मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

MP Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती थी, ‘देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का है, हम कहते हैं कि देश के संसाधन पर पहला हक गरीब का है’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सेना को विदेशी हथियार पर निर्भर रखती थी। इस कारण आतंकी हमारी सेना के सिर काटकर ले जाते थे और कांग्रेस चुप रहती थी। देश में जब आतंकवादी हमला होता था तो कांग्रेस विदेश से मदद मांग रही होती थी, लेकिन अब सेना घर में घुसकर जवाब देती है।

MP Election 2023: पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस को केवल परिवार की चिंता रहती है। एक परिवार दिल्ली वाला, दूसरा परिवार एमपी वाला।” उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं।

पीएम मोदी ने जनसभा में क्या कहा?

MP Election 2023: प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने हमपर विश्वास जताया है। मध्य प्रदेश के मन में मोदी है और मोदी के मन में बीजेपी है। राज्य में जब से बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनी है, तब से राज्य का विकास हो रहा है, जबकि कांग्रेस राज्य के विकास में रुकावट डालती थी।”

सेना के जवानों की बहुलता वाले इस क्षेत्र में सभा में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी। कांग्रेस ने चार दशक तक सैनिकों की इस बात को नहीं सुना। कांग्रेस को भी पता था कि मात्र 500 करोड़ रुपए में ये संभव नहीं हो पाएगा। इसके बाद मौजूदा सरकार ने देश के हर सैनिक को ये लागू करने की गारंटी दी और इसे लागू किया। देश भर के पूर्व सैनिकों को अब तक 70 हजार करोड़ रुपए इसके तहत मिल चुके हैं।

लड़कियों के लिए खोले सैनिक स्कूल

MP Election 2023: ग्वालियर-चंबल संभाग, जहां मुरैना स्थित है, एक ऐसा क्षेत्र है जहां से बड़ी संख्या में युवा सशस्त्र बलों में शामिल होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने लड़कियों के लिए सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले और सीमा पर अग्रिम मोर्चे पर महिला अधिकारियों की तैनाती की सुविधा दी।

उन्होंने कहा, मोदी हर गारंटी को पूरा करता है और ओआरओपी इसका उदाहरण है. कांग्रेस ने चार दशकों तक पूर्व सैनिकों की ओआरओपी की मांग पर ध्यान नहीं दिया। यह केवल झूठ बोलती है और झूठी गारंटी देती है।”

हमने चलाई पीएम स्वामित्व योजना

MP Election 2023: उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में दबंग गरीबों के घर पर कब्जा कर लेते थे, लेकिन हमने तय किया कि हर परिवार को उसकी जमीन, उसके घर का कानूनी दस्तावेज दिया जाए, इसके लिए हमने पीएम स्वामित्व योजना चलाई। प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है। हमारी हर गरीब कल्याण योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, OBC और आदिवासी परिवार ही हैं।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

New Delhi: छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की तैयारियां, बनाए गए 1000 से ज्यादा घाट; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Bihar Vidhansabha: सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं पर दिया आपत्तिजनक बयान, देश शर्मसार; मांगने लगे माफी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।