NZ VS SL: बेंगलुरु की पिच पर आज भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें, क्या न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में करेंगी क्वालीफाई?

NZ VS SL: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। यही वजह है कि सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस तेज हो गई है। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर चुके हैं, जबकि एक स्थान के लिए तीन टीमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान रेस में बनी हुईं हैं।

NZ VS SL: टूर्नामेंट का 41वां मैच आज गुरुवार 9 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। श्रीलंका के खिलाफ यदि न्यूजीलैंड जीतता है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा।

पिच रिपोर्ट

NZ VS SL: अगर पिच रिपोर्ट देखे तो पिछले तीन मैचों के आंकड़े आपको ऊपर दिए गए है उनके ये हाई स्कोरिंग पिच है यहाँ रन खूब बनते है और न्यूजीलैंड की बैटिंग लाइन काफी जबरदस्त है साथ में विकेट भी गिरते है तो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच हो छोड़ दे तो अन्य मैचों में स्पिनर को कोई खास मदद नहीं मिली है एक या दो विकेट पारी में मिले है।

तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। इसके साथ ही डेथ के ओवर में भी तेज गेंदबाजो ने विकेट निकाले है। न्यूजीलैंड टीम के लिए ये करो मरो का मुकाबला होने वाला है क्योंकि ये मैच अगर न्यूजीलैंड हारती है तो वर्ल्डकप से उसका टिकट कट सकता है, जबकि श्रीलंका के पास खोने को कुछ नहीं है वो पहले ही वर्ल्डकप रेस से बाहर हो चुकी है

एक दिवसीय प्रारूप में में दोनों टीमों के बीच 44 साल में कुल 101 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी है। कीवी ने 51 मैचों में श्रीलंका को शिकस्त दी है। जबकि श्रीलंका ने 41 मुकबाले में जीत दर्ज की है। वहीं आठ मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला और एक मैच टाई रहा है।

भारत में कौन किस पर भारी?

NZ VS SL: भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सिर्फ एक मैच खेले गए हैं, यहां पर भी श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड पर भारी है। श्रीलंका न्यूजीलैंड से 1-0 से आगे है। हालांकि, न्यूजीलैंड पिछले सात मुकबालों में श्रीलंका के खिलाफ अजेय है।

NZ VS SL: बेंगलूरू के मौसम का पूर्वानुमान

एक्यूवेदर के मुताबिक, बंगलूरू में पूरे दिन बारिश का अनुमान है। दिन के समय बारिश की संभावना 90 फीसदी है। 86 फीसदी अनुमान बादल छाए रहने का है। रात में बारिश का अनुमान 54 फीसदी है। वहीं, 91 फीसदी संभावना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे।

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Kumar Vishwas: मशहूर कवि के काफिले पर हुआ हमला, अलीगढ़ जाते समय हुई ये वारदात; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
New Delhi: छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की तैयारियां, बनाए गए 1000 से ज्यादा घाट; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।