IPL 2024: हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया, मैच में बने 523 रन

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन का 8वां सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में रिकॉर्ड तोड 277 रनों का विशाल पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन ही बना सकी और 31 रनों से मैच गवाह दिया।

हैदराबाद में कल रोमांचक मुकबला देखने को मिला। खास बात यह है कि इस T-20 मुकाबले में दोनों टीमों ने 523 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में दो मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में 7 बैटर्स ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रखी जीत की अहम भूमिका

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत उसके बल्लेबाजों ने तय की है। हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। क्लासेन के बल्ले से 7 छक्के निकले। जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए, इस खिलाड़ी ने भी अपनी पारी में 7 छक्के जड़े। ट्रेविस हेड भी 24 गेंदों में 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए इसके अलावा एडेन मार्करम ने नाबाद 42 रन की पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बना लिए थे। जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों क्लासेन और मार्कराम ने जिम्मेदारी संभाली। क्लासेन ने 15वें ओवर में बुमराह पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। क्लासेन ने लंबे शॉट खेलना जारी रखा और 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

IPL 2024: सनराइजर्स की पारी में लगीं 2 सबसे तेज फिफ्टी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 3 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई। सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी।

इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों का बुरा हाल रहा। चार ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में 50 से ज्यादा रन लुटाए। सबसे ज्यादा पिटाई क्वेना मफाका की हुई जिन्होंने 4 ओवर में 66 रन लुटा दिए। गेराल्ड कोत्जेया ने 4 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 53 रन दिए वहीं मयंक मार्कण्डेय ने 4 ओवर में 52 रन खर्च किए।
जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 46 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की। हूं, स्पिन गेंदबाज पियूष चावला ने 2 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया।

मुंबई की धांसू शुरुआत

लक्ष्य का पीछे करने मैदान पर उतरी मुंबई के सामने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 278 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा (26) और ईशान किशन (34) ने मुंबई टीम को धांसू शुरुआत दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। सबसे खराब बात यही रही कि मुंबई के लिए एक फिफ्टी लगी।

यह फिफ्टी तिलक वर्मा के बल्ले से आई थी उन्होंने ये फिफ्टी 24 गेंदों पर जड़ी। मुंबई के लिए बल्लेबाज नमन धीर 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 रनों की पारी खेली। टिम डेविड 42 और रोमेरो शेफर्ड ने 15 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए जय देव उनादकट और कैप्टन पेट कमिंस ने 2 -2 विकेट चटकाए। जबकि शाहबाज अहमद ने 1 सफलता प्राप्त की।

T-20 मैच में सर्वाधिक छक्के

38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024

37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018

37 – एसएनकेपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019

36 – टाइटंस बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम, सीएसए टी20 चैलेंज 2022

35 – जेटी बनाम टीकेआर, किंग्स्टन, सीपीएल 2019

35 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला,

सनराइजर्स हैदराबाद: क्वेना मफाका और जसप्रीत बुमराह, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय और जयदेव उनादकट

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: मेरठ में बोले CM योगी होली पर बजते थे पहले फूहड़ गाने अब बजता है जो राम को…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।