IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाया अंपायर पर भारतीय टीम के साथ मिलीभगत का आरोप, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS AUS: वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलियाई टीम बेशक जीत गई हो लेकिन भारतीय टीम ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज़ के पांचवें यानी आखिरी मुकाबले में 6 रनों से हराया दिया। और सीरीज पर 4 – 1 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम को इस जीत से विश्व कप में मिली हार के दर्द से थोड़ी निजात जरूर मिली है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई इस हार को पचा नहीं पा रहे है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत पर लगाए आरोप 

IND VS AUS: इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक ही मुकाबला जीता था, इससे वह बौखला उठा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले तो विश्व कप में मिली जीत के बाद अजीबोगरीब हरकत करते नजर आ रहे है। अब सीरीज में हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारत पर अजीबोगरीब आरोप लगाया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय टीम ने अंपायर के साथ मिलीभगत कर रखी थी। हेडन का कहना है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवें मैच हम जीतते, लेकिन अंपायर ने हमें हरा दिया है। अंपायर को देखकर ऐसा लगा कि उसकी भारतीय टीम के साथ मिलीभगत है।

अर्शदीप ने भारत को दिलाई जीत

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी। ओवर लेकर आए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद ज़बरदस्त बाउंसर मारी, जो स्ट्राइक पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड सिर के ऊपर से निकल गई, लेकिन उसे लेग अंपाय ने भी वाइड नहीं दी। फिर तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड आउट हो गए और चौथी गेंद पर 1 रन आया।

अब ऑस्ट्रेलिया को 2 गेंदों में चाहिए थे 9 रन। स्ट्राइक पर मौजूद नाथन एलिस ने बिल्कुल सीधा शॉट खेला, जो अर्शदीप के हाथ से लगते हुए अंपायर के जा लगा और गेंद वहीं रुक गई, बल्लेबाज़ भागकर सिर्फ 1 रन ही ले सके। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 1 गेंदों में 8 रन बनाने थे और अर्शदीप ने आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन खर्च कर भारत को जीत दिला दी।

अंपायर के साथ लोग कर रहे मस्ती भरे कमेंट्स

IND VS AUS: आखिरी ओवर में अंपायर के साथ घटी घटना के बाद एक यूज़र ने अंपायर के बारे में लिखा, “अंपायर नाइस फील्डिंग” इसके अलावा बाकी लोगों ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि अंपायर ने बाउंड्री बचा ली। इसी तरह फैंस ने अंपायर को लेकर रिएक्शन दिए और उन्हें भारत की जीत का हीरो बता दिया।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़े..

Noida News: 6 दिसंबर को होगा रूट डायवर्ज़न, यातायात बदलने का क्या है कारण; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Andhra Pradesh: समुद्र तट पर ‘मिचौंग’ तूफान का कहर, चेन्नई में आठ लोगों की मौत; भारी बारिश की संभावना

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।