IND VS AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे T-20 मुकाबले में 44 रनों से रौंदा, सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त

IND VS AUS: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्‍ड स्‍टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कंगारू टीम को 236 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 191/9 रन ही बना पाई।

कैसी रही भारत की बल्लेबाजी?

IND VS AUS: इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल (53), इशान किशन (52) और ऋतुराज गायकवाड़ (58) ने हाफ सेंचुरी लगाई।

डेथ ओवर्स में रिंकू सिंह ने भी 9 गेंद के अंदर 31 रन ठोक दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। हालांकि उन्होंने 4 ओवर में 45 रन भी दिए । मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे ओवर में टीम का स्कोर 30 रन पहुंच गया। हालांकि, शॉर्ट 19 रन बनाकर आउट हुए और कंगारू टीम पटरी से उतर गई। इंग्लिस दो रन और मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोइनिस और डेविड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई, लेकिन डेविड के आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई।

डेविड ने 37 और स्टोइनिस ने 45 रन बनाए। अंत में मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस (45) हाई स्कोरर रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए। अर्शदीप, अक्षर और मुकेश को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर

IND VS AUS: भारतीय टीम सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली देशों की सूची में पाकिस्तान की बराबरी पर आ गया है। दोनों ने एक समान 135-135 टी-20 मैच जीते हैं।

सबसे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 235 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 20 सितंबर 2022 को मोहाली में खेले गए मैच में 6 विकेट पर 211 रन बनाए थे। ओवरऑल यह टी20 इंटरनेशनल का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।

ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा की वापसी, टीम इंडिया में बदलाव नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। बेहनडर्फ की जगह एडम जम्पा और एरोन हार्डी की जगह ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है। दूसरी ओर टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

IND VS AUS: टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया आंकड़े

कुल मैच: 28
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 1

भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 आंकड़े

कुल मैच: 12
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4

भारत की प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bihar: केंद्रीय मंत्री ने जदयू में टूट का किया दावा, विशेष राज्य के मांग पर तेजस्वी से पूछा सवाल
Rajasthan Election: सीकर के फतेहपुर में फर्जी मतदान को लेकर हुआ दो पक्षों में पथराव, चुरू,भरतपुर में भी हुआ झगड़ा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।