IND VS ENG: भारतीय स्पिनरों के कमाल के बाद यशस्वी ने बल्ले से किया धमाल, अंग्रेजों की हुई हवा खराब

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 25 जनवरी से हो गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में महज 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

IND VS ENG:  इंग्लैंड के इस स्कोर के जवाब में टीम इंडिया ने भी तूफानी शुरुआत की। दिन के खेल की समाप्ति होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। भारत के लिए एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे। वहीं यशस्वी जायसवाल (76) और शुभमन गिल (14) भारत के लिए क्रीज पर डटे हुए।

IND VS ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड से अभी 127 रन पीछे है। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। सीरीज से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की बैजबॉल रणनीति की हवा निकल गई।

एक नजर इंग्लैंड की पारी पर

IND VS ENG: अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। विकेट गिरने की शुरुआत इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग पर आए बेन डकेट से हुई। अश्विन ने उन्हें 35 रनों पर LBW आउट किया। उनके बाद ओली पोप महज 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। जैक क्राउली भी 20 रन बनाकर चलते बने।

जॉनी बेयरस्टो भी 37 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट भी स्पिन पर नाचते नजर आए। वह सिर्फ एक चौका लगा कर 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इंग्लिश टीम को बेन फोक्स से उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका। वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद बैटिंग करने आए रेहम अहमद भी 13 रन बनाकर आउट हो गए।

इंग्लैंड के डेब्यू स्टार टॉम हाटर्ली भारतीय स्पिनरों के आगे मोर्चा संभालते नजर आए। वो 23 रन बनाकर पवेलियन वापस आ गए। मार्क वुड 11 और जैक लिच 0 रन बनाकर आउट हुए।

बेन स्टोक्स ने जड़े फिफ्टी

IND VS ENG: बेन स्टोक्स ने हालांकि गिरते विकेटों के बीच जज्बा दिखाते हुए कुछ आक्रामक शॉट से दर्शकों का मनोरंजन जरूर किया। उन्होंने 69 गेंदों में जडेजा की गेंद पर छक्का उड़ाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 70 रनों की पारी खेली।

IND VS ENG: भारत की गेंदबाजी

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

यूपी: बुलंदशहर को दी 20,435 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पीएम मोदी ने लोगों का किया संबोधन कहा-“अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय…”
Nitish Kumar: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखे पोस्ट कर सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।