IND VS IRE: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा T20, भारत ने आयरलैंड को 2-0 से सीरीज में हराया

IRELAND

IND VS IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला डबलिन में बुधवार (23 अगस्त) को रद्द हो गया। लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप करने का मौका था, लेकिन तीसरा मुकाबला हुआ ही नहीं। उसने पहले और दूसरे टी20 में मेजबान टीम को हराया था। भारत ने इससे पहले 2018 और 2022 में भी आयरलैंड का सीरीज में सफाया किया था।

2-0 से भारत ने जीती सीरीज

IND VS IRE: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। भारत ने पहला टी20 में डीएलएस मेथड के तहत 2 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने दूसरा टी20 33 रनों से जीता था। इसके अलावा तीसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया और भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

इन टॉप-3 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

IND VS IRE: भारत बनाम आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ पहले स्थान पर है। उन्होंने 2 मैचों में 77 रन बनाए है। इसके बाद एंड्रयू बलबर्नी 76 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा कर्टिस कैम्फर 57 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारत बनाम आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह 2 मैचों में 4 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई 2 मैचों में 4 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं प्रसिध्द कृष्णा 2 मैचों में 4 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

बुमराह की वापसी रही सफल

IND VS IRE: यह सीरीज चोट के बाद वापसी कर रहे दो तेज गेंदबाजों बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अच्छी रही दोनों ने दो मैच में चार-चार विकेट चटकाए इन दोनों की अब 30 अगस्त से शुरू हो रहे वनडे एशिया कप में कड़ी परीक्षा होगी। पांच अक्टूबर से स्वदेश में शुरू हो रहे आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप को देखते हुए बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Chandrayaan-3: भारत का चंद्रयान 3 मिशन सफल, कभी पाकिस्तान था स्पेश सेक्टर में भारत से आगे
Manishankar Iyer: राजीव गांधी का राम मंदिर के ताले खुलवाने का फैसला था गलत, मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।