Manishankar Iyer: राजीव गांधी का राम मंदिर के ताले खुलवाने का फैसला था गलत, मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Manishankar Iyer: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी पार्टी के नेतृत्व को लेकर अहम घोषणा की। उन्होंने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री पी.वी. का नाम लिया। नरसिम्हा राव ‘सांप्रदायिक’अय्यर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री थे। यह बात कांग्रेस नेता ने दिल्ली में अपनी आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ एन इंडिविजुअलिस्ट’ के विमोचन के मौके पर कही। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर और पाकिस्तान समेत कई अन्य विषयों पर भी बात की।

अय्यर ने क्या कहा?

Manishankar Iyer: अपनी किताब के विमोचन पर हो रही चर्चा में बोलते हुए अय्यर ने कहा, नरसिम्हा राव सांप्रदायिक और हिंदूत्व की ओर झुके हुए नेता थे। इस दौरान अय्यर ने नरसिम्हा राव के साथ अपनी बातचीत का भी जिक्र कियाजब उनसे ये पूछा गया है कि ‘आप कहते हैं कि, नरसिम्हा राव भाजपा के पहले पीएम थे? इसके जवाब में अय्यर ने कहा कि हां, बिल्कुल क्योंकि जब मैं सेकुलरिज़्म के लिए यात्रा निकाल रहा था तो उन्होंने इसे रोकने को कहा तो मैंने कहा कि सेकुलर देश के लिए कर रहा हूं तो वो बोले अरे समझो ये हिंदुओं का देश है। तब मैंने कहा यही तो भाजपा कहती है। जब मस्ज़िद टूट रही थी तो पूजा कर रहे थे। इसलिए मैं यही मानता हूं।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास करना पूरी तरह से गलत फैसला है। आर के धवन ने समझाया कि मस्ज़िद देख मुस्लिम वोट मिलेंगे और शिलान्यास से हिंदू। लेकिन हुआ उल्टा न मुस्लिम मिले न हिंदू.400 से अधिक सीटें थीं, 200 से नीचे आ गए और हार गए। उपराष्ट्रपति सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर जो सरकार बनाई वह 11 महीने में ही गिर गई। लेकिन देश के सामाजिक ताने बाने के खराब होने की शुरुआत हो गई, जिसका असल पिछले 9 सालों से आप देख रहे हैं।

सोनिया गांधी की सराहना

Manishankar Iyer: पूर्व राजनयिक मणिशंकर की आत्मकथा, मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक: द फर्स्ट 50 इयर्स (1991-1941), सोमवार को जारी की गई थी। पुस्तक के आधिकारिक विमोचन में, अयेर ने कई मुद्दों को संबोधित किया। उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी से अपने संबंध का उल्लेख किया, जिन्होंने दिसंबर 1978 से जनवरी 1982 तक कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में कार्य किया। इस दौरान, कांग्रेस पार्टी की नेता और राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।

राजीव गांधी को लेकर कही ये बात

Manishankar Iyer: जब अय्यर से बाबरी मस्जिद मुद्दे से निपटने में राजीव गांधी की आलोचना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं समदर्शी हूं, मुझे लगता है कि शिलान्यास गलत था। मुझे लगता है कि राजीव गांधी ने ये सबसे बड़ी गलती की थी। अय्यर ने कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि पी वी नरसिम्हा राव “कितने सांप्रदायिक थे। अय्यर ने राव के साथ उस समय हुई बातचीत का जिक्र किया जब वह ‘राम-रहीम’ यात्रा निकाल रहे थे।

कांग्रेस नेता अय्यर ने बताया कि नरसिम्हा राव ने मुझसे कहा था कि उन्हें मेरी यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा से असहमत थे। मैंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा में क्या गलत है, तो उन्होंने कहा कि मणि तुम यह नहीं समझते कि यह एक हिंदू देश है। मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया और कहा कि भाजपा बिल्कुल यही कहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी नहीं थे, बल्कि बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

ED: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर ईडी की रेड, सीएम ने किया ट्वीट पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Chandrayan 3 Mission Landing Succesful: चंद्रयान 3 मिशन सफल पीएम मोदी ने दी देश को बधाई ,कहा- “ये नए भारत का सूर्योदय है”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।