IND VS NZ: भारत के फाइनल में पहुंचने पर पीएम मोदी समेत मंत्रियों ने खिलाड़ियों को दी बधाई, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND VS NZ: टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने बेहद सोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दी। भारत खिताबी जीत से अब सिर्फ एक कदम दूर है। फाइनल में रविवार को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

IND VS NZ: भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी रिएक्शन आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी है।

फाइनल में पहुंचने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

IND VS NZ: नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया को बधाई। भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाजी शानदार रही, इसके बाद अच्छी गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने 7 विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा “आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। मोहम्मद शमी द्वारा इस मैच में की गई बॉलिंग और इस विश्व कप में उनके प्रदर्शन को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। शमी ने अच्छा खेला।”

मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं

IND VS NZ: गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया के वर्ल्ड कप फाइनल एंट्री को बॉस एंट्री बताया। उन्होंने कहा- “एंटर लाइक बॉस इन फाइनल। क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है। फाइनल के लिए शुभकामनाएं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई।

अब हम प्रतिष्ठित ट्रॉफी के एक कदम और करीब हैं। विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड स्थापित करने वाला शतक और मोहम्मद शमी का 7 विकेट, खासकर पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन से हर भारतीय बेहद खुशी और बेहद गर्व से भर गया है। देश एक रोमांचक फाइनल का इंतजार कर रहा है। सब बेहतर रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम को दी बधाई

IND VS NZ: वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक विजय न्यूजीलैंड पर भारत की ‘विराट’ विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन! फाइनल के लिए शुभकामनाएं! जय हिंद।

विराट, अय्यर के बाद चला शमी का जलवा

IND VS NZ: मैच में भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक से न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर ढेर हो गई। कोहली 117 रन की पारी खेलकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक ठोका।अय्यर 70 गेंद में 105 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। आखिरी के ओवरों में केएल राहुल ने 20 गेंद में 39 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन बनाए।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

IND VS NZ: भारत न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची, कोहली और अय्यर के तूफान के बाद शमी ने बरपाया कहर
SA VS AUS: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल, फाइनल में भारत के साथ किस टीम का होगा सामना?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।