NED VS SA: वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, रोका साउथ अफ्रीका का विजई रथ

NED VS SA: ICC वर्ल्ड कप 2023 में एक और उलट फेर हो गया है। नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के विजय रथ को रोक दिया। नीदरलैंड ये मुकाबला साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है। इससे पहले अफगनिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलट फेर किया था। नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में द. अफ्रीका को 38 रन से हरा कर, जो आईसीसी वनडे विश्व कप में 3 दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर किया है उससे बाकी टीमों में खौफ पैदा कर दिया हैं।

NED VS SA: नीदरलैंड ने अफगानिस्तान की गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर द. अफ्रीका के विजय अभियान पर रोक लगाई। नीदरलैंड ने अफगानिस्तान की गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर द. अफ्रीका के विजय अभियान पर रोक लगाई। द. अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। बता दें कि बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था। इस कारण मैच को 43-43 ओवरों का किया गया। इसके बाद नीदरलैंड्स ने मैच में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 246 रनों का टारगेट रखा। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई।

NED VS SA: एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। रूलोफ और एडवर्ड्स ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी की, साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट झटके वहीं स्पिनर केशव महाराज और पेसर जेराल्ड कोएट्जी को 1-1 विकेट मिला।

NED VS SA: इसके जवाब में कई स्टार खिलाड़ियों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी तरफ से डेविड मिलर ने 43 और केशव महाराज ने 40 और हेनरिक क्लासेन ने 28 रन बनाए। जबकि नीदरलैंड्स के लिए सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। नीदरलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए। जबकि पेसर पॉल वैन मीकेरेन, बास डी लीडे और लेफ्ट-आर्म स्पिनर रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट झटके।

NED VS SA: ऐसा पहले भी कर चुकी है नीदरलैंड

वहीं यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी डच टीम ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित किया था। नीदरलैंड ने अफ्रीकी टीम को 13 रन से हराया था।

दक्ष‍िण अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, जेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी

नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

MP Election 2023: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, शिवराज ने बताया ‘महाझूठपत्र’
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, रोहित शर्मा को बताया दमदार कप्तान

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।