Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज का 140 किलो का प्लेयर, बीच मैच से मैदान छोड़कर क्यों भागा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

cornwall

Rahkeem Cornwall: भारतीय क्रिकेट टीम डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पारी 150 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने क्रीज पर खूंटा ठोक दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़ दिए।

वही टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। और वेस्टइंडीज की कमान क्रेग ब्रेथवेट के हाथों में है। वेस्टइंडीज की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जिसने टीम इंडिया के खिलाफ ही डेब्यू किया था और ये खिलाड़ी दो साल बाहर था। लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इस प्लेयर को वापस बुलाया गया है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने रहकीम कॉर्नवाल को टेस्ट टीम में शामिल किया है। रहकीम ने साल 2019 में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। लेकिन फिर खराब प्रदर्शन की वजह से वह वेस्टइंडीज की टीम से बाहर हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में खेला था।

अब दो साल के बाद भारत के खिलाफ उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। बल्लेबाजी में रहकीम कॉर्नवाल ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान साफ दिख रहा था कि वह तेजी से नहीं भाग पा रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी कुछ कमाल नहीं किया। 4 ओवर की गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 17 रन बनाए। पता नहीं फिर ऐसी क्या मजबूरी रही कि वेस्टइंडीज कॉर्नवाल को टीम में वापस लेकर आई?

रहकीम कॉर्नवाल ने छोड़ा मैदान

Rahkeem Cornwall:  वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल क्रिकेट इतिहास में दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी हैं। 2019 में उन्होंने भारत के खिलाफ जब डेब्यू किया था। उस समय वह 140 किलो के थे। अभी बताया जाता है कि वह 143 से 145 किलो से बीच हैं।

डोमिनिका के गर्मी और उमस को वह नहीं झेल पाए। कॉर्नवाल स्पिन गेंदबाज हैं और उनका रनअप भी काफी छोटा है। इसके बाद भी गेंदबाजी के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मेडिकल टीम ने आकर उन्हें चेक दिया। कुछ दवाई भी दी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। सिर्फ 11 ओवर की गेंदबाजी के बाद रहकीम कॉर्नवाल मैदान से बाहर चले गए। बताया जा रहा है कि उनके सीने में इंफेक्शन हो गया है।

ऐसा रहा है करियर

Rahkeem Cornwall: रहकीम कॉर्नवाल ने वेस्टइंडीज के लिए 9 टेस्ट मैचों में 238 रन बनाए हैं, जिसमें 73 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इसके अलावा उन्होंने 81 फर्स्ट क्लास मैचों में 2934 रन बनाए हैं। वहीं, 55 लिस्ट मैचों में 1479 रन बनाए हैं। वह पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनका नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 389 विकेट झटके हैं।

गर्मी ने भी किया परेशान

Rahkeem Cornwall: गर्मी से भारतीय बल्लेबाज भी परेशान रहे है । ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बेंच पर बैठे भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित और यशस्वी के लिए छाता लगाये थे। रोहित शर्मा को गर्मी कम लगे उसके लिए बार बार ठंडा पानी अपनी टी-शर्ट में डालते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन बेहतर फिटनेस की वजह से भारतीय खिलाड़ी टिके रहे। वहीं कॉर्नवाल को मैदान से बाहर जाना पड़ गया।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Hyderabad News: एम्बुलेंस ड्राइवर ने नाश्ते करने के लिए सायरन का किया गलत इस्तेमाल,पुलिस अधिकारी ने सिखाया सबक
Pm Modi Visits France: पीएम मोदी ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित, कहा- “पूरा G20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।