Bhopal News:ऑनलाइन लोन का जाल, टॉर्चर से परेशान होकर भोपाल में परिवार ने दी जान, चार पन्ने का मिला सुसाइड नोट

Bhopal News

Bhopal News: राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसमें पति-पत्नी समेत दो बच्चे शामिल हैं। दरअसल, मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शिव विहार कालोनी की है, जहां रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा (38) ने अपनी पत्नी रितु (35) और बेटा ऋतुराज(9) और ऋषिराज (3) के साथ खुदकुशी कर ली।

पुरे परिवार ने किया सुसाइड

Bhopal News: घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले। वहीं बच्‍चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। फांसी लगाने से पहले दंपती ने सुसाइड नोट को रिश्तेदारों के मोबाइल पर वाट्सएप, टेलीग्राम एप के जरिए भेजा था, जिसमें कर्ज की वजह से जान देने की बात लिखी गई है। फिलहाल पुलिस ने चारों शव कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

Bhopal News: इस मामले में फोन हैक कर ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है। पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं मजबूर हूं। मेरे जाने के बाद शायद सब अच्छा हो जाएगा। साथ ही मेरे जाने के बाद मेरे परिवार वालों को लोन के लिए परेशान नहीं किया जाए। मैं पूरे परिवार से माफी मांगता हूं। हमें माफ कर दें। मेरा साथ यहीं तक था।

ऑनलाइन लोन के जाल में फंस गया था परिवार

Bhopal News: दरअसल, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ज्यादा कमाई की लालच में मैं एक ऑनलाइन कंपनी के चक्कर में फंस गया था। अपनी नौकरी के साथ मैं जुड़ा हुआ था। मैं कैसे उस कंपनी के लोन के जाल में फंस गया। यह पता ही नहीं चला है। धीरे-धीरे मुझे पर कर्ज का जाल बढ़ता गया। मैं इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दे पा रहा था। यहां तक की मेरी पत्नी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी।

ऑनलाइन लोन के जाल में फंस गया था परिवार

Bhopal News: दरअसल, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ज्यादा कमाई की लालच में मैं एक ऑनलाइन कंपनी के चक्कर में फंस गया था। अपनी नौकरी के साथ मैं जुड़ा हुआ था। मैं कैसे उस कंपनी के लोन के जाल में फंस गया। यह पता ही नहीं चला है। धीरे-धीरे मुझे पर कर्ज का जाल बढ़ता गया। मैं इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दे पा रहा था। यहां तक की मेरी पत्नी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी।अब कंपनी के लोग मुझे ब्लैकमेल कर रहे थे। मेरा फोन उनलोगों ने हैक कर लिया था। साथ ही हमारे रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज कर रहे थे।

Bhopal News:  कंपनी के रिकवरी एजेंट हमें लगातार धमकी देते थे। मैंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की थी। अब मैं मुंह दिखाने के लायक नहीं बचा था। इसके बाद पूरे परिवार को खत्म करने का फैसला किया। पीड़ित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ईकॉमर्स कंपनी है, मैं कमाई के चक्कर में लोन लेकर उसमें पैसा लगाता रहा। कोविड के बाद 2022 में यह कंपनी बनी थी।वहीं, सुसाइड नोट के अंत में पीड़ित ने लिखा है कि हमारी अंतिम इच्छा है कि पूरे परिवार का दाह संस्कार एक साथ करें। साथ ही हमारा कोई पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाए।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़े…

Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज का 140 किलो का प्लेयर, बीच मैच से मैदान छोड़कर क्यों भागा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Chandrayaan 3 launching: भारत ने फिर रचा इतिहास, चंद्रयान 3 का सफल प्रक्षेपण, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- ‘भारत के लिए गर्व का क्षण’

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'