SA VS BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला, किसका चलेगा बल्ला किसकी होगी जीत

SA VS BAN: आईसीसी विश्व कप 2023 का 23 वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. वानखेड़े स्टेडियम में आमतौर पर बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। ऐसें में संभावना है कि इस मैच में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों पर भारी पड़ते हुए दिख सकते हैं।

SA VS BAN: दक्षिण अफ्रीका की कोशिश होगी की वो इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी पहुंचने की संभावना को और मजबूत करे। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की कोशिश होगी की वो इश मैच को जीतकर 2 अंक हासिल करे।

SA VS BAN: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा अच्छी हैं, यहां पर बड़े- बड़े शॅाट लगते हैं। यहां पर औसत स्कोर 230- 40 के बीच है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पिछले मुकाबलों को देखे तो कहा जाता है कि एक बार फिर यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए उपयुक्त है, क्योंकि मैच आगे बढ़ने के साथ ही ट्रैक खराब होने पर ट्रैक पर अच्छी पकड़ मिलती है।

SA VS BAN: क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?

इस मुकाबले के दौरान मौसम के बारे में बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश हेड टू हेड आंकड़े

कुल – 24
साउथ अफ्रीका – 18
बांग्लादेश – 06

वनडे फॉर्मेट में वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ो को देखा जाए तो यहां पर अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 12 में ही टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है।

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11: रेजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा

बांग्लादेश प्लेइंग 11: लिटन दास, तंजिद हसन, नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन, तौहीद हिरदॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, नासम अहमद, मुस्तफिजूर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

PAK VS AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में हुई दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 15 की मौत और 100 से अधिक घायल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।