Dussehra: कंगना रनौत दिल्ली के रामलीला में शामिल होकर करेंगी रावण दहन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Dussehra: कंगना रनौत 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं इस बीच कंगना कुछ ऐसा करेंगी जो शायद कोई एक्ट्रेस नहीं करेगी। कंगना मंगलवार को दशहरा (Dussehra 2023) के मौके पर दिल्ली में विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कॉन्सर्ट में शामिल होंगी और कथित तौर पर रावण दहन भी करेंगी। अगर ऐसा हुआ तो कंगना बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस होगी जो रावण दहन का करने जा रही है।

Dussehra: दिल्ली में लव कुश रामलीला का आयोजन कई दशकों से होता आ रहा है। यह कार्यक्रम लाल किले पर 10 दिनों तक चलता है। इस बार रामलीला 15 अक्टूबर से शुरू हुई और 25 अक्टूबर तक चलेगी। मंगलवार शाम को रावण का दहन होगा। ऐसे में खबर सामने आई है कि इस मौके पर कंगना लव-कुश रामलीला में हिस्सा लेंगी। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन भी करेंगी। खबर सामने आने के बाद, कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इस खबर पर मोहर भी लगा दी है, जिससे यह पता चलता है कि वह रावण को जलाने के लिए रामलीला में जा रही है।

50 साल में पहली बार महिला करेगी रावण दहन

Dussehra: अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘चाहे वह फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में एक VIP (वैरी इम्पॉर्टेंट पर्सन) की मौजूदगी होती है। बीते सालों में, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की है। फिल्म एक्टर अजय देवगन और जॉन अब्राहम भी आयोजन में शामिल हुए हैं। पिछले साल प्रभास ने रावण दहन किया था। इस बार हमारे आयोजन के 50 साल में पहली बार कोई महिला रावण दहन करेगी।’

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म

Dussehra: कंगना रनौत को हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म चंद्रमुखी 2 में देखा गया था। तेजस में वह तेजस गिल नाम के एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। टीम तेजस ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

SA VS BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला, किसका चलेगा बल्ला किसकी होगी जीत
PAK VS AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में किया बड़ा उलटफेर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।