Shubhman Gill: ऐसा क्या हुआ शुभमन गिल लगाने लगे ठुमके, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

gill

Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बैटर शुभमन गिल के लिए अभी तक यह साल शानदार रहा है। गिल एक कैलेंडर वर्ष में वनडे, टेस्ट और टी20 में सैकड़ों ठोक चुके हैं। बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ वह वेस्टइंडीज पहुंचे हैं। जहां भारत और विंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। गिल की इस मैच में अभी बैटिंग नहीं आई है। लेकिन फील्डिंग के दौरान अचानक वह लाइव मैच में डांस करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गिल का डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मैदान पर थिरकने लगे शुभमन गिल

Shubhman Gill: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को क्रिकेट के मैदान पर ज्यादातर सीरियस ही देखा गया है। गिल अपने खेल को लेकर काफी फोकस रहते हैं। लेकिन कैरेबियन देश में जाने के बाद वह भी खुद को नहीं रोक पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम डोमिनिका में पहला टेस्ट खेल रही है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम 9 विकेट झटक चुकी थी। गिल सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। ओवर के बीच में मैदान पर गाने बजने लगे। शुभमन गिल खुद को नहीं रोक पाए और वहीं थिरकरने लगे।

विराट ने नहीं दिया गिल का साथ

Shubhman Gill: जब गिल कूल अंदाज में डांस कर रहे थे, तो पहली स्लिप में खड़े पूर्व कप्तान विराट कोहली एक नजर उन्हें देखते हैं और फिर वह मैदान पर अपने बाकी फील्डर्स को देखने लगते हैं। इस बार कोहली ने डांस की पिच पर गिल के साथ जुगलबंदी नहीं बनाई वरना अकसर वह भी ऐसे हल्के फुल्के अंदाज में मौज लेते खूब दिखते हैं।

डोमिनिका टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम महज 150 रनों पर सिमट गई। वहीं, इसके जवाब मे उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए थे। टीम इंडिया ने 162 रन की बड़ी बढ़त बना ली है और उसके अभी 8 विकेट शेष हैं। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रन की शतकीय पारी खेली रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 229 रन की बड़ी साझेदारी भी की ।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bhopal News:ऑनलाइन लोन का जाल, टॉर्चर से परेशान होकर भोपाल में परिवार ने दी जान, चार पन्ने का मिला सुसाइड नोट
Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज का 140 किलो का प्लेयर, बीच मैच से मैदान छोड़कर क्यों भागा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।