Sports: SRH VS RCB के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, आज ये टीम हो जायेगी बाहर

RCB

Sports: IPL 2023 में आज गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है। हैदराबाद अंकतालिका की रेस में आखिरी स्थान पर है उसने 12 मैचों में से केवल चार ही मैच जीते हैं टीम खुद तो प्लेऑफ की रेस से बाहर है। लेकिन उसके पास बाकी टीमों का काम खराब करने का मौका है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बचे हुए दोनों मैच उनके लिए करो या मरो की स्थिति का है, ऐसे में वह अपनी जान लगाने को तैयार हैं।

हेड टू हेड –

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 22 मैच हुए हैं जिनमें से हैदराबाद ने 12 जीते हैं और बैंगलोर ने सिर्फ 9 मैचों में बाज़ी मारी है।

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है हालांकि स्पिनर्स को भी यहां फायदा होता है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 70 मैच हुए हैं इनमें से 31 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 158 है इस पिच पर पिछला मैच काफी हाईस्कोरिंग रहा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 182 का स्कोर चेज किया था।

मौसम का मिजाज –

गुरुवार को हैदराबाद में मौसम एकदम साफ़  है। दिन का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, हैरी ब्रूक, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

World AIDS Vaccine Day: एड्स से अब तक काल के गाल में समा गये 4 करोड़ लोग, दुनिया को वैक्सीन का इंतजार

The Kerala Story: मथुरा पहुंची साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, “हिंदुओ अपनी बहन बेटियों को अब्दुल्ला, आसिफा से दूर रखो”

 

By खबर इंडिया स्टाफ