World AIDS Vaccine Day: एड्स से अब तक काल के गाल में समा गये 4 करोड़ लोग, दुनिया को वैक्सीन का इंतजार

एड्स

World AIDS Vaccine Day: 18 मई को हर साल वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे मनाया जाता है। इस दिन को एचआईवी वैक्सीन नॉलेज डे के रूप में भी जाना जाता है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य एड्स के टीके की आवश्यकता के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। पहली बार यह दिवस 1998 को मनाया गया था।

एचआईवी एड्स से ऐसे बच सकते हैं

एड्स को सबसे खतरनाक बीमारियों में शुमार किया जाता है। एड्स का संक्रमण धीरे-धीरे शरीर के इम्यून सिस्टम को डैमेज कर देता है। इससे बॉडी की बीमारियों से लड़ने की क्षमता खत्म हो जाती है। यह कंडीशन बेहद खतरनाक होती है और लोगों को मौत की नींद सुला देती है। एड्स की बीमारी ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (HIV) की वजह से हो जाती है। इसे बोलचाल की भाषा में एचआईवी एड्स कहा जाता है।

हर साल 18 मई को विश्व एड्स टीका दिवस मनाया जाता है। यह दिन वॉलिंटियर्स, मेडिकल प्रोफेशन और वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने का एक अवसर है, जो एड्स की सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। यह लोगों को एचआईवी वैक्सीन रिसर्च के महत्व के बारे में शिक्षित करने का भी समय है। आज आपको एचआईवी एड्स से जुड़े चौंकाने वाले फैक्ट और इससे बचने के तरीके बताएंगे।

World AIDS Vaccine Day: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक एचआईवी एड्स सबसे बड़े स्वास्थ्य मुद्दों में शुमार है। एड्स की वजह से अब तक विश्व में करीब 4.10 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साल 2021 के अंत में अनुमानित 3.84 करोड़ से ज्यादा लोग एचआईवी एड्स की समस्या से जूझ रहे थे। साल 2021 में, 6.50 लाख लोग एचआईवी से संबंधित कारणों से मौत के मुंह में समा गए और 15 लाख लोगों को एचआईवी हुआ।

यह आंकड़ा पहले की अपेक्षा थोड़ा बढ़ सकता है। एचआईवी संक्रमण का कोई इलाज नहीं है और इलाज के जरिए इसे कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इस वक्त दुनिया को एचआईवी एड्स की वैक्सीन की सख्त जरूरत है। जानकारों की मानें तो वैक्सीन बनने से इसे रोकने में काफी मदद मिलेगी।

ऐसे फैलता है संक्रमण

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के मुताबिक अधिकांश लोगों को एचआईवी असुरक्षित यौन संबंध बनाने और यूज की हुई सिरिंज, ब्लेड या अन्य इंजेक्शन वाले उपकरणों के इस्तेमाल से फैल सकता है। ब्लड, सीमन, प्री-सीमिनल फ्लूड, रेक्टल फ्लूड, वैजाइनल फ्लूड और ब्रेस्ट मिल्क के जरिए भी एचआईवी का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।

World AIDS Vaccine Day: गर्भवती महिला अगर एचआईवी से संक्रमित है, तो होने वाले बच्चे को संक्रमण हो सकता है। एचआईवी के ज्यादातर मामलों में लक्षण नजर नहीं आते हैं और लोगों को इसका पता लगाने के लिए टेस्ट करवाने की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें..

Bangalore: विमान के टॉयलेट में पी रहा था बीड़ी, गिरफ्तार होने पर बोला ट्रेन में पी लेता था

Meerut: दोस्त के साथ घूम रही मुस्लिम लड़की का खींचा हिजाब, बोला- हिंदुओं से दोस्ती करोगी तो अंजाम बुरा होगा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।