Virat Kohli: भारतीय पूर्व कप्तान के संन्यास लेने वाले सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने दिया ऐसा जवाब, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Virat Kohli: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 शतक के दम पर 700 से अधिक रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। वे वर्ल्ड कप के एक सीजन में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार मिली।

50 शतक लगाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज 

Virat Kohli: कोहली 35 साल के हो गए हैं। ऐसे में क्या वे 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकेंगे, इसे लेकर संशय बना हुआ है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कोहली के 50वें शतक के बाद बड़ी बात कही है। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं।

आपको बता दें कि आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट ने विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे सेंचुरी जड़कर सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस पर सचिन ने खुशी जाहिर की थी। कोहली का बल्ला इस विश्व कप जमकर बोला है।

2022 का टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी, अब जब भारत को वनडे विश्व कप में भी हार मिली है, तो एक बार फिर से फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या विराट कोहली अब क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे या फिर अभी और अधिक खेलेंगे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इसका जवाब दिया है।

कोहली क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकते हैं

Virat Kohli:  सचिन ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि एक भारतीय द्वारा स्थापित किया गया रिकॉर्ड एक भारतीय के पास ही कायम है। मैं बहुत खुश हूं कि कोहली ऐसा करने में सफल रहा। मुझे यकीन है कि यह यात्रा रुकी नहीं है। उसके अंदर बहुत सारा क्रिकेट बाकी है, बहुत सारे रन बाकी हैं। विराट के अंदर रनों की भूख है। मैंने हमेशा कहा है कि रिकॉर्ड भारत का है और यह भारत के पास ही रहेगा।

सचिन ने आगे कहा कि विराट कोहली को अभी और अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए। वह अभी भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ देने में सक्षम हैं। इससे साफ है कि सचिन नहीं चाहते हैं कि विराट कोहली अभी संन्यास लें, सचिन चाहते हैं कि कोहली अभी लंबा क्रिकेट खेलें।

विराट कोहली का T-20 करियर

Virat Kohli: विराट कोहली का टी20 का रिकॉर्ड भी शानदार हैं। ऐसे में वे वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार हैं। उन्होंने ओवरऑल टी20 के 374 मैच की 357 पारियों में 41 की औसत से 11965 रन बनाए हैं। 8 शतक और 91 अर्धशतक लगाया है। यानी 99 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली। इससे उनके शानदार खेल का अंदाजा लगाया सकता है। नाबाद 122 रन बेस्ट प्रदर्शन है। टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो विराट ने 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं। एक शतक और 37 अर्धशतक लगाया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Luteri Dulhan: लूटेरी दुल्हन की खौफनाक साजिश, रात का उठाया फायदा दुल्हा बोला ये कैसे हो गया
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने ऐसा क्या पोस्ट किया जो बन गया चर्चा का विषय,जानिए पूरी वजह 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।