Virat Kohli: टेस्ट में बेस्ट नहीं रहे ये खिलाड़ी, पिछले चार साल में गिरा औसत पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में अब तक कई खिलाड़ियों का जलवा रहा है। विराट कोहली ने भी इस प्रारूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। यही नहीं टेस्ट प्रारूप को विराट कोहली खुद भी बहुत पसंद करते हैं। विराट कोहली के टेस्ट में वैसे बेहतरीन आंकड़े रहे हैं। लेकिन अब विराट टेस्ट में बेस्ट नहीं कर पा रहे हैं और उनके चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

हालांकि अब वे टेस्ट में बेस्ट नहीं रहे क्योंकि उनके आंकड़े जो दर्शाते हैं, वह वाकई में चौंकाने वाले है। दरअसल एक समय था जब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में करीब 54 के औसत से रन बना रहे थे। लेकिन अब उनका औसत 50 क्या 49 से भी नीचे आ गया है ये महज 3 सालों में हुआ है।

जून 2019 में विराट का टेस्ट औसत 53.76 का था और जून 2020 में ये थोड़ा घटा और वे 53.63 के औसत से रन बनाने लगे। हालांकि इसके बाद साल दर साल उनका औसत गिरता ही जा रहा है। जून 2020 में जो औसत साढ़े 53 से ज्यादा का था, वह जून 2023 के बाद 48.73 का हो गया है।

जून 2021 में विराट का टेस्ट औसत 52.05 का था और जून 2022 में विराट कोहली का औसत 50 से नीचे आ गया, क्योंकि वे लंबे समय तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए क्योंकि 2023 मार्च में उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के बाद शतक निकला।

हालांकि हाल ही में विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। टेस्ट में विराट कोहली ने 109 मैचों में 48.73 की औसत और 55.35 की स्ट्राइक रेट से 8479 रन बनाए हैं 28 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं वहीं 7 दोहरे शतक लगाए हैं।

इन आंकड़ों को देखकर यही कहा जाएगा कि विराट कोहली अब टेस्ट में बेस्ट नहीं दिख रहे हैं। वहीं, उनके लीग के खिलाड़ी माने जाने वाले स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट का टेस्ट औसत लगातार ऊपर जा रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना भी उनसे की जाती ही है और वह भी 48 से ऊपर के औसत से
टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी क्लास का खिलाड़ी बिना शतक के इतना लंबा चला गया है। वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि उसके लिए शतक बस कोने के आसपास है। वह दबाव महसूस कर रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है … मुझे लगता है कि जब वह बीच में बाहर जाता है तो वह थोड़ा तनाव में होता है।”

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Gadar 2: दामाद है वो पाकिस्तान का.. नारियल फोड़ो, टीका लगाओ, वरना दहेज में लाहौर ले जाएगा
Rozgaar Mela: पीएम मोदी ने बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र, कहा- “रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान”

By खबर इंडिया स्टाफ