Ayodhya News: राम मंदिर में पुजारी पद के लिए 200 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया, पूछे जा रहे है ऐसे सवाल?

Ayodhya News: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट न सिर्फ राम मंदिर निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा है बल्कि इस समय वो राम मंदिर के पुजारी चयन की प्रक्रिया पर भी काम कर रहा है।

Ayodhya News: श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि राम मंदिर पुजारी पद के लिए तीन हजार में से 200 उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कारकर्ताओं का तीन सदस्यीय पैनल इन चयनित अभ्यर्थियों से अयोध्या स्थित विश्व हिन्दू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम में इंटरव्यू कर रहा है। उनके अनुसार पैनल में वृंदावन के प्रसिद्ध हिंदू उपदेशक जयकांत मिश्रा और अयोध्या के दो महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और सत्यनारायण दास शामिल हैं।

कोषाध्यक्ष ने क्या बताया?

Ayodhya News: कोषाध्यक्ष ने एक टीवी चैनल को बताया, ‘‘ साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से संध्या वंदन क्या है, इसकी विधि क्या है और इस पूजा के मंत्र क्या हैं? भगवान राम की पूजा के लिए कौन-कौन से ‘मंत्र’ हैं और इसके लिए ‘कर्म कांड’ क्या हैं, इत्यादि सवाल पूछे जा रहे हैं।’’ गिरि ने बताया कि चयनित 20 उम्मीदवारों को अयोध्या के कारसेवक पुरम में छह महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा जो शीर्ष संतों द्वारा तैयार किए गए धार्मिक पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि इंटरव्यू के जरिए 20 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा। जिन लोगों का सिलेक्शन किया जाएगा, उन्हें छह महीने का आवासीय प्रशिक्षण देने के बाद पुजारी के रूप में नियुक्त मिलेगाी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले गैर-चयनित कैंडिडेट्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

20 हजार रुपए होगा वेतन

Ayodhya News: राम मंदिर में 200 पुजारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया, पूछे जा रहे है ऐसे सवाल? आवेदक यदि अयोध्या परिक्षेत्र का होगा, तो उसे प्राथमिकता मिलेगी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन मिलेगा एवं मानदेय के रूप में दो हजार रुपये भी दिये जायेंगे। तदुपरांत ट्रस्ट द्वारा ‘प्रशिक्षित अर्चक प्रमाण-पत्र’ दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण रामलला की सेवा का अनुबंध नहीं होगा।

रामानंद संप्रदाय सबसे बड़े हिंदू संप्रदायों में से एक है। इस संप्रदाय के अनुयायी भगवान राम की पूजा करते हैं। वे वैष्णव हैं और 15वीं सदी के धार्मिक और समाज सुधारक रामानंद के अनुयायी हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Congress Manifesto: राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी,सरकारी नौकरी का किया वादा, जानिए क्या-क्या हैं घोषणापत्र में बड़े वादे
Indigo: नशे में धुत एक यात्री ने इंडिगो फ्लाइट की एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।