Indigo: नशे में धुत एक यात्री ने इंडिगो फ्लाइट की एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Indigo: अब लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है चाहे वो जमीन पर हो चाहे वो आसमान में ही क्यों ना हो जी हां इसी ही खबर अब एक भारतीय एयरलाइंस इंडिगो से आई है। विमान में उड़ान के दौरान बीते दिनों कई ऐसी खबरें देखने को मिली जिसमें यात्रियों द्वारा क्रू मेंबर्स के साथ बद्तमीजी की गई। इस बीच जयपुर से दिल्ली जा रही एक और फ्लाइट में ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 556 में यात्री द्वारा एयर होस्टेस के साथ बुरा बर्ताव किया गया है।

Indigo: यात्री की पहचान रणधीर सिंह के रूप में हुआ है जो कि राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है, जिसकी आयु 33 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यात्रा के दौरान आरोपी शराब के नशे में था। इस दौरान कई बार मना करने के बावजूद उसके द्वारा एयर होस्टेस से बद्तमीजी की गई। यात्री पर आरोप है कि उसने चेतावनी के बावजूद एयर होस्टेस का हाथ पकड़ा।

Indigo: सिंह के साथी यात्रियों ने उनके अनुचित व्यवहार को देखा और तुरंत फ्लाइट क्रू को सतर्क कर दिया। स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए फ्लाइट के कैप्टन ने सिंह को ‘अनुशासनहीन यात्री’ करार दिया।

आरोपी यात्री पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

Indigo: कथित तौर पर केबिन क्रू ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एयरलाइन के अधिकारी वरुण कुमार ने घटना की सूचना हवाईअड्डा पुलिस को दी। जिसके बाद रविवार को 33 साल के शख्स को हिरासत में ले लिया गया। रणधीर सिंह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं

Indigo: बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था। यहां मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़ित महिला यात्री ने आरोप लगाया कि उसके बगल में बैठे शख्स ने उसके साथ छेड़खानी की है। उसने बताया कि जब प्लेन में लाइट बंद हुई तो उसने हरकत करना शुरू कर दिया। बता दें पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है। एक मामले में यात्रा के दौरान एक यात्री ने अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया था।

मार्च तिमाही में इंडिगो पर पड़ेगा असर

Indigo: इंडिगो ने हाल ही में खुलासा किया कि प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के साथ लगातार समस्याओं के कारण एयरलाइन 2024 की आगामी जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कम से कम 35 विमानों को अपने बेड़े से हटाने की उम्मीद कर रही है। इंजन की समस्याएं मुख्य रूप से पाउडर मेटल समस्या से पैदा होती हैं। जो इंजनों को प्रभावित करती हैं और एयरलाइन के लिए मौजूदा चुनौती को बढ़ा देती हैं।

अब तक प्रैट एंड व्हिटनी इंजन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के कारण इंडिगो ने पहले से ही अपने करीब 40 विमान खड़े कर दिए हैं। जिससे महत्वपूर्ण मार्च तिमाही के दौरान एयरलाइन के संचालन पर असर पड़ेगा।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Uttar Pradesh: बदायूं में बंदर ने सड़क पर फेंकी जहर की पुड़िया, खेल-खेल में बच्चों ने चूरन समझकर चाटा; एक मासूम की मौत
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया से मिले पीएम मोदी, खिलाड़ियों का बांधा ढांढस

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।