Ram Mandir Pran Pratishta: पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 देशों में 48 पेज की किताब हुई रिलीज

Ram Mandir Pran Pratishta: अयोध्या में 22 जनवरी को नए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। योगी सरकार और केंद्र सरकार इस कार्यक्रम को खास बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है।

Ram Mandir Pran Pratishta: इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक किताब भी जारी की। 48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने वीडियो संदेश भी जारी किया है।

Ram Mandir Pran Pratishta: पीएम मोदी ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की है। पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और माता शबरी शामिल हैं।

Ram Mandir Pran Pratishta: टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में मुख्‍य यजमान होंगे। कार्यक्रम में 7 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है।

भगवान राम को समर्पित खास एल्बम का आकर्षण

Ram Mandir Pran Pratishta: एल्बम में शामिल डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, तुलसीदास रचित रामचरितमानस की चौपाई- ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर और उसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। पीएम मोदी ने बताया कि इस खास एल्बम में मंदिर और देश की संस्कृति से जुड़ी बारीकियों का अनुभव किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान राम और माता सीता की बातें- देश, काल, जाति जैसी सीमाओं से परे है। रामायण से पूरी मानवता को खुद से जोड़ने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि रामायण पूरी दुनिया में आकर्षण और उत्साह का विषय रही है।

पूरे विश्व में भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ रामायण को गौरव के साथ देखा जाता है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग देशों में श्रीराम पर आधारित पोस्टल स्टांप जारी होते रहे हैं। अमेरिका, सिंगापुर, गयाना, फिजी जैसे कई देशों ने सम्मान और आत्मीयता से पोस्टल स्टांप जारी किए हैं।

पीएम ने दी डाक टिकट जारी करने पर बधाई

Ram Mandir Pran Pratishta: इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो संदेश भी जारी किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘डाक टिकट बड़ी-बड़ी सोच का एक छोटा बैंक होता है। डाक विभाग को संतों का मार्गदर्शन मिला। डाक टिकट विचार और ऐतिहासिक लम्हें संजोते हैं। डाक टिकट अगली पीढ़ी तक संदेश पहुंचाते हैं।’ पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में डाक टिकट के जारी होने पर देश की जनता को बधाई भी दी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bihar News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में भीड़ क्यों हुई बेकाबू? हमले में एक पुलिसकर्मी घायल
IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे रोचक मुकाबले में दूसरे सुपर ओवर में हराकर, सीरीज पर 3-0 किया कब्जा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।