Ram Mandir: यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले ISIS के आतंकी को ATS ने किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी समेत देश की राजधानी दिल्ली और बाकी राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था पहले से कड़ी कर दी गई है। यूपी के अयोध्या में होने वाले इस भव्य समारोह में पीएम मोदी के अलावा देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी जिसको लेकर देश की खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हैं।

Ram Mandir: इसी कड़ी में यूपी के अलीगढ़ में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस से जुड़े इनामी आतंकी को गिरफ्तार किया है। आईएसआईएस से जुड़े अब तक 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Ram Mandir: आपको बता दें कि 24 साल का फैजान बख्तियार आतंकी गतिविधियों में शामिल है। उसे अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।फैजान बख्तियार ने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से ISIS की शपथ ली थी। फैजान ओअर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित है जिसकी यूपी ATS को तलाश थी।

Ram Mandir: फैजान बख्तियार ISIS की शपथ लेकर देश विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहा था। उसके खिलाफ लखनऊ के थाना ATS में 3 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था। इससे पहले अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, बजीहउद्दीन सहित अब तक कुल 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।वहीं, एक अन्य आरोपी ने न्यायालय में समपर्ण किया था।

यूपी के कई जिलों में फैला था नेटवर्क

Ram Mandir: अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में फैला हुआ था।कई कुख्यात आतंकी संगठन ISIS की बैयत ले चुके थे। ये सभी आतंकी देश विरोधी मंसूबा बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अलीगढ़ मॉड्यूल ध्वस्त होने के बाद फैजान छिप-छिपकर रह रहा था।

साथियों के साथ मिलकर ली थी ISIS की शपथ

Ram Mandir: यूपी ATS को अलीगढ़ का आईएसआईएस मॉड्यूल की खबर थी। बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार हुआ फैजान अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आईएसआईएस की शपथ ले चुका था। वह इस मॉड्यूल पर काम कर रहे थे। अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ था।

फैजान ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से ISIS की बैयत शपथ ली थी। वह अपने पूर्व मे गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ ISIS का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगो को भी इसमे जोड़ रहा था। फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से MSW मास्टर इन सोशल वर्क कर रहा था।

इससे पहले नवंबर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पेट्रोकैमिकल में बीटेक करने वाले अब्दुल्ला अर्सलान को यूपी एटीएस ने अरेस्ट किया था। एटीएस का दावा है कि,वो आईएसआईएस संगठन से जुड़ा है और जिहाद फैलाने के मकसद से अपनी फौज बना रहा था।

यूपी एटीएस को अब्दुल्ला अर्सलान के पास से ऐसे कई दस्तावेज बरामद हुए है जिससे साफ पता चलता है उसका आतंकियों से संबंध हैं।अब्दुल्ला के पास से यूपी एटीएस ने एक पेन ड्राइव,मोबाइस सहित कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं जो उसके आईएसआईएस संगठन से जुड़े होने के सबूत देते हैं।

वहीं इससे पहले एटीएस ने दूसरे आईएसआईएस संगठन से जुड़े माज बिन तारीख को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है।जिसके पास से यूपी एटीएस को एक आईफोन,एक पेन ड्राइव,एक एंड्रायड फोन और अन्य कई वस्तुएं बरामद की गई हैं। यूपी एटीएस का दावा है कि,दोनों पकड़े गए आईएसआईएस संगठन से जुड़े हैं और उनके पास से कई ऐसी सामग्री बरामद की गई है जो उनके आतंकी होने की बात को सच साबित करते हैं।

कोर्ट में पेश कर की जाएगी आगे की कार्रवाई

Ram Mandir: यूपी एटीएस ने बयान जारी कर बताया कि फैजान को नियमों के अनुसार कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फैजान और उसके पूर्व में गिरफ्तार साथियों के अन्य सहयोगियों के संबंध में गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मास्टर इन सोशल वर्क यानी एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रहा था।

फैजान प्रयागराज के करेली नगर का रहने वाला है। वह फिलहाल अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा था।एटीएस ने उसके कब्जे से एक फोन, आधार कार्ड और 6460 रुपया बरामद किया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir Pran Pratishta: पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 देशों में 48 पेज की किताब हुई रिलीज
Bihar News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में भीड़ क्यों हुई बेकाबू? हमले में एक पुलिसकर्मी घायल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।