UP News: अलीगढ़ के मदरसे में भी गूंजेंगे राम नाम के नारे, 22 जनवरी को होंगे भजन कीर्तन

UP News: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी ही नहीं स्मपूर्ण देश उत्साहित है। इस समारोह में हिंदुओं के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जितनी खुशी हिंदू समाज में है। उसके जायदा अब मुस्लिम समुदाय में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण यूपी के अलीगढ़ से सामने आया है।

22 जनवरी को मदरसे में होंगे भजन कीर्तन

UP News:  आपको बता दें कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक मदरसे में भी रामधुन के साथ भजन-कीर्तन होंगे। शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित मदरसा चाचा नेहरू के प्रिंसिपल व एएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इलियास का कहना है कि हम भारतीय संस्कृति व गंगा जमुना तहजीब पर विश्वास रखने वाले लोग हैं।

22 जनवरी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हमारा मदरसा भी भागीदार होगा। इसको लेकर मदरसों के बच्चों ने भजन-कीर्तन गाने की तैयारी की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदरसे का पूरा स्टाफ भी जुटा हुआ है। बता दें कि शहर में स्थित मदरसा चाचा नेहरू की संस्थापक भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी हैं।

गायत्री मंत्र से होती है दिन की शुरुआत

UP News:  मदरसे के वाइस प्रिंसिपल यासमीन खालिद ने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हम अपना पूरा सहयोग देंगे। मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके दिन की शुरुआत गायत्री मंत्र से होती है।

सुबह आते ही बच्चे सबसे पहले गायत्री मंत्र पढ़ते हैं, उसके बाद उनके दिन की शुरुआत होती है। वहीं बच्चे भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन भजन और श्लोक गाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा हम सेक्युलर लोग हैं, हर भागीदारी में शामिल हैं, हमारा भारत बहुत महान है और हम सब इसमें हिस्सेदार हैं।

22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे दफ्तर

UP News: यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी राममंदिर का जश्न मनाया जाएगा। उत्तराखंड के मदरसों में भी प्रोग्राम मनाया जाएगा। सीएम धामी के निर्देश पर उत्तराखंड के मदरसों में श्रीराम के जीवन के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। उत्तराखंड मदरसे बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी ने जानकारी दी।

बता दें कि, अयोध्या में 22 जनवरी को अलग-अलग जिले में जश्न का माहौल है। सभी संगठन अपने-अपने तौर पर तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि,रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानि 22 जनवरी को केंद्र सरकार के तमाम दफ्तर आधे दिन बंद रखने के निर्देंश जारी किए गए हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

 

Delhi News: दिल्ली के हस्तसाल इलाके में सरकारी स्कूल की दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, 26 जनवरी से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश
Republic Day 2024: महिला अधिकारी करेंगी इस गणतंत्र दिवस पर परेड, दिखेगी आत्मनिर्भर और महिला सशक्तिकरण की झलक

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।