Ram Mandir Pran Pratishta: रामलला की पहली पूर्ण मूर्ति की तस्वीर आई सामने, चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक

Ram Mandir Pran Pratishta: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है। जिसके बाद मूर्ति की पहली पूरी तस्वीर सामने आई है। जिसमें रामलला के माथे पर तिलक और उनके चेहरे पर मधुर मुस्कान देखी जा रही है।

Ram Mandir Pran Pratishta:  इससे पहले भी सुबह रामलला की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें उनकी आंखों में पीले कपड़े की पट्टी बंधी हुई और गले में फूलों की माला दिख रही थी। इससे पहले गुरुवार को भी रामलला की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें उनका चेहरा पीले कपड़े से ढका हुआ था। जबकि शरीर को सफेद कपड़े से ढका गया था।

Ram Mandir Pran Pratishta: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। 17 जनवरी (बुधवार) को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर में बुधवार को लाया गया था और जिसे गुरुवार को गर्भगृह में पहुंचाया गया था। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

मूर्ति को परिसर में घुमाया गया

Ram Mandir Pran Pratishta: पहले रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में भ्रमण कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन मूर्ति का वजन ज्यादा होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति परिसर में घुमाई गई।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 6000 दिग्गज शामिल होंगे। इनमें 4000 संत भी शामिल होंगे।

मंत्रोच्चार के साथ रामलला को गर्भगृह में विराजमान

Ram Mandir Pran Pratishta: समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने बताया कि गुरुवार दोपहर को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में विराजमान किया गया था। मंदिर के निर्माण की देखरेख करने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ रामलला को गर्भगृह में विराजमान किया गया था।

बुधवार रात को क्रेन की मदद से रामलला की मूर्ति को राम मंदिर परिसर के अंदर लाया गया था। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका आसन भी तैयार किया गया है। रामलला का आसन 3.4 फीट ऊंचा है, जिसे मकराना पत्थर से बनाया गया है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

 

UP News: अलीगढ़ के मदरसे में भी गूंजेंगे राम नाम के नारे, 22 जनवरी को होंगे भजन कीर्तन
Republic Day 2024: महिला अधिकारी करेंगी इस गणतंत्र दिवस पर परेड, दिखेगी आत्मनिर्भर और महिला सशक्तिकरण की झलक

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।