Delhi News: दिल्ली के हस्तसाल इलाके में सरकारी स्कूल की दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे, 26 जनवरी से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश

Delhi News

Delhi News: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या में सुरक्षा चाक चौबंद है तो वहीं दूसरी ओर भारत की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से ठीक पहले खालिस्तानियों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे पाए गए हैं। पुलिस तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि यह नारे खालिस्तान समर्थकों ने लिखी है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

Delhi News: पहले भी दीवार पर लिखे मिले थे खालिस्तान के…

Delhi News: बता दें कि दिल्ली में ही मेट्रो स्टेशन की दीवार पर खालिस्तानी समर्थन में नारे लिखे मिले थे। हालांकि, देश विरोधी नारों को दिल्ली पुलिस ने मिटा दिए थे। ऐसा ही कुछ दिन पहले निहाल विहार थाना के चंद्र विहार इलाके में एक दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले थे। 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पोस्टर जारी करते हुए दी थी धमकी

Delhi News: इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन एसएफजे के हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ एक पोस्टर जारी करते हुए कहा था कि “दिल्ली बनेगा खालिस्तान….. धमकी में उसने आगे कहा कि उसकी प्रतिक्रिया संसद की नींव को हिला देगी।”

ये भी पढ़ें…

Ram Mandir Pran Pratishtha: सीएम योगी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, हनुमान जी के भी किए दर्शन
Ram Mandir: अयोध्या में 6 लेयर सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर एटीएस के कमांडो; 570KM सीमा सील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।