UP News: TTE की दबंगई, टिकट होने पर भी यात्री को मारे थप्पड़ ही थप्पड़; वीडियो वायरल

UP News: भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर लगातार कई दावे होते रहे हैं। हालांकि कई बार इंडियन रेलवे की तरफ से होने वाले दावों की पोल खुल जाती है। एक सनसनीखेज मामला बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15203) ट्रेन का सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीटीई बिना टिकट पकड़े जाने वाले शख्स को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

UP News: आपको बता दें कि नीरज कुमार नाम का यात्री ट्रेन में मुजफ्फरपुर से बैठा था। उसका स्लीपर का टिकट था। नीरज ने टिकट किसी से मंगवाया था लेकिन जब वो स्टेशन पर पहुंचा तो उसके पास टिकट नहीं आया। इसलिए नीरज ने जनरल का टिकट ले लिया।

लेकिन कुछ देर बाद नीरज के पास स्लीपर का टिकट आ गया और वो अपनी सीट पर जाकर बैठ गया। स्लीपर की बोगी नंबर S-6 में गाड़ी 18 जनवरी को सुबह 10 बजे बाराबंकी पहुंची। टिकट की चेकिंग शुरू हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक़ पता चला है कि टीटीई का नाम प्रकाश है। उन्होंने नीरज के पास जैसे ही दो टिकट देखे, तो उसको थप्पड़ ही थप्पड़ मारने लग गया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले टीटीई नीरज को थप्पड़ मारता है। फिर कहता है खड़ा हो, खड़ा हो नीरज ने गले में गमछा पहना हुआ है।

टीटीई उसके गले से गमछे को पकड़कर उसको खींचता है। फिर वीडियो बनाने वाले को मारने की कोशिश करता है और वापस आकर उस आदमी को और थप्पड़ मारने लगता है। कहता है- “टिकट दोगे? टिकट दोगे तुम?” पीछे से वीडियो बनाने वाला आदमी बोलता है कि आप मार क्यों रहे हो? वापस टीटीई वीडियो बनाने वाले की तरफ़ आता है और फिर वीडियो बंद हो जाता है। इस पूरे वक्त नीरज टीटीई के थप्पड़ सह रहा है और सिर्फ एक बात ही बोलता रहता है।

“सुनिए ना सर कोई गलती है क्या मेरी।” पीछे से इस आदमी के आसपास बैठे लोग सिर्फ एक ही बात बोलते हैं, “जाने दीजिए ना सर छोड़ दीजिए। अब हो गया माफ़ कर दीजिए।”

टीटीई को किया गया निलंबित

UP News: वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की तरफ से टीटीई पर कार्रवाई की गयी है तत्काल प्रभाव से टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जारी निलंबन पत्र के अनुसार आरोपी रेलकर्मी का नाम प्रकाश है जो लखनऊ में पदस्थापित था। उसे तात्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

UP News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि, “इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है।” वीडियो के सामने आने के बाद इंडियन रेलवे की ओर से कहा गया कि संबंधित टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना पर एक यूजर ने कहा- अगर टिकट नहीं है फिर भी मारने का अधिकार किसने दिया इसको। दूसरे यूजर ने कहा- इस पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाए। तीसरे यूजर ने लिखा- रेलवे TTE को पहले ट्रेनिंग दिलाए। एक अन्य ने कहा- अगर यात्रियों ने मिलकर इस TTE की पिटाई कर दी होती तो ये कानून का पाठ पढ़ाने लगता।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

PM Modi In Solapur: रामलला के टेंट में दर्शन करने की दशकों पीड़ा अब दूर होने जा रही, भावुक हुए पीएम मोदी
Under19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के महाकुंभ का आज से हो रहा आगाज, जानिए कितनी टीम ले रही हिस्सा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।