PM Modi In Solapur: रामलला के टेंट में दर्शन करने की दशकों पीड़ा अब दूर होने जा रही, भावुक हुए पीएम मोदी

PM Modi In Solapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र पहुंचने पर सीएम एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर में सुबह करीब 10.45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

PM Modi In Solapur: यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में आज 7 अमृत परियोजनाओं कां उद्घाटन किया गया है। मैं इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं। इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए।

PM Modi In Solapur: इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं। ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई।

PM Modi In Solapur: राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है। महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे।”

टेंट में रामलला के दर्शन करने की पुरानी पीड़ा दूर हो रही

PM Modi In Solapur: पीएम मोदी ने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले समारोह के बारे में बात करते हुए कहा है कि, ‘ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है। 22 जनवरी 2024 को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है। जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने वाले हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब हमेशा के लिए दूर होने जा रही है।

हम गरीबों की मुश्किलें कम कर रहे

PM Modi In Solapur: पीएम मोदी ने कहा कि, 2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था, मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार होगी। इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं है। जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने। पीएम ने आगे कहा, हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी।

गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं। लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं दिया जाता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये बीच में ही लूट ले जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा साफ नहीं थी।

AMRUT 2.0 को देश के सभी वैधानिक कस्बों में सभी घरों में नल के जरिये पानी सप्लाई की कवरेज और सीवरेज/सेप्टेज प्रबंधन की कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Under19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के महाकुंभ का आज से हो रहा आगाज, जानिए कितनी टीम ले रही हिस्सा
Ram Mandir: अयोध्या में 6 लेयर सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर एटीएस के कमांडो; 570KM सीमा सील

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।