Ram Mandir Pran Pratishtha: सीएम योगी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, हनुमान जी के भी किए दर्शन

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया।वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान राम की मूर्ति की झलक भी दिखी।

Ram Mandir Pran Pratishtha: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर बोले यूपी मंत्री जयवीर सिंह

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर यूपी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “इस समय पूरा राममय वातावरण है…अयोध्या नगरी सभी लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है…रामोत्सव के लिए सभी लोग समर्पित भाव से उल्लासित हैं और ऊर्जा, उत्साह चरम पर है…”

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल: भारत के 140 करोड़ लोगों की आस्था का, विश्वास का…

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खान मार्केट में श्री गोपाल मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “यह भारत के 140 करोड़ लोगों की आस्था का, विश्वास का, सामूहिक संकल्प का परिणाम है…500 साल की लड़ाई के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपनी जन्मस्थली पर विराजमान होंगे…प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा…संवैधानिक तरीके से यह कार्यक्रम हो रहा है। इसका राजनीतिकरण किसी को नहीं करना चाहिए…”

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह:स्वच्छ मंदिर अभियान के माध्यम से हम सब अपनी…

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा के लिए केवल 2 दिन बचे हैं और स्वच्छ मंदिर अभियान के माध्यम से हम सब अपनी प्रतिबद्धता, निष्ठा का इज़हार करने का प्रयास कर रहे हैं… पूरा देश इस अभियान के साथ जुड़ चुका है…”

DM इंद्र विक्रम सिंह: ताकि लोग पवित्र माहौल में पूजा कर सकें…

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर DM इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “हमने 22 जनवरी के लिए पहले ही शराब बंदी का आदेश कर दिया था…इस पवित्र अवसर पर राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है…मांस की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है ताकि लोग पवित्र माहौल में पूजा कर सकें…”

ये भी पढ़ें…

PM Modi In Solapur: रामलला के टेंट में दर्शन करने की दशकों पीड़ा अब दूर होने जा रही, भावुक हुए पीएम मोदी
Ram Mandir: अयोध्या में 6 लेयर सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर एटीएस के कमांडो; 570KM सीमा सील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।