Uttar Pradesh: बदायूं में बंदर ने सड़क पर फेंकी जहर की पुड़िया, खेल-खेल में बच्चों ने चूरन समझकर चाटा; एक मासूम की मौत

Uttar Pradesh:  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन गांव में शनिवार शाम को घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। वहीं, घर के बाहर एक बंद पुड़िया पड़ी थी, जिस पर बच्चों की नजर पड़ गई और वह पुड़िया को चूरन समझ चाट लिया। जिसके बाद तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी।

Uttar Pradesh:  परिजनों को मामले का पता जैसे ही चला तो आनन-फानन में एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे, जहां एक बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों का उपचार जारी है, जिनमें एक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Uttar Pradesh:  मिल रही जानकारी के मुताबिक कस्बा बगरैन में अपने घरों के बाहर खेल रहे तीन बच्चे ईशान (5) आतिब (3) पुत्र गुड्डू और मन्नत (4) पुत्री तहजीब में से किसी की नजर बाहर पड़ी जहरीले पदार्थ की पुड़िया पर पड़ी। बच्चों ने पुड़िया को खोलकर देखा तो उसे चूरन समझ लिया और चाट लिया। कुछ देर बाद तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी।

Uttar Pradesh:  उनके मुंह से झाग भी आने लगा। जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल भागे। परिजनों ने आनन-फानन में तीनों बच्चों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।

एक मासूम की मौत, दो का चल रहा है इलाज

Uttar Pradesh: तीन बच्चों में दो बच्चे सगे भाई हैं। एक भाई ने बंदर द्वारा फेंकी गई पुड़िया को चूरन समझकर खा लिया था। जिसके बाद अस्पताल में उस मासूम की मौत हो गई। बाकी के दो बच्चे बिसौली अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। अस्पताल में डॉक्टर ने आतिफ को मृत घोषित कर दिया है। जबकि, राहत की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मन्नत की हालत में सुधार हो रहा है। फिलहाल बंदर पैकेट कहां से लाया था। अभी इसका पता नहीं चला है।

वजीरगंज इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि घर के बाहर बंदर कोई जहरीले पदार्थ की पुड़िया कहीं से लाकर डाल गया। तीनों बच्चे खेल रहे थे। पुड़िया उन्हें मिली तो चूरन समझ कर तीनों बच्चों ने चाट ली। परिजनों को पता चला तो एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने आतिब को मृत घोषित कर दिया। कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है।

परिवार वाले जो जहर साथ लाए थे, वह कागज की पुड़िया में था। जहर खाने से जिस तेजी से बच्चों की हालत बिगड़ी और एक की मौत हो गई, उससे इतना तो साफ है कि जहर काफी घातक था। एक बच्चा मृत अवस्था में ही लाया गया था। दूसरे की हालत काफी गंभीर थी। उपचार से अब उसकी हालत में सुधार है। – डाॅ. मनोज माहेश्वरी

जांच में जुटी यूपी पुलिस 

Uttar Pradesh: हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है। इसमें पुलिस जांच कर रही है कि आखिर कहां से जहर आया था। इसमें हमने भी अपनी टीम लगाई है, जिससे सच्चाई पता चल सके। पूरे मामले की छानबीन के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया से मिले पीएम मोदी, खिलाड़ियों का बांधा ढांढस
Rajasthan Election 2023: पाली के लोगों को PM मोदी ने किया संबोधित, कांग्रेस पर बोला हमला; कहा- “सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।