Yogi Marriage: ससुर ने दहेज में दिया योगी को बुलडोजर, बोले- कार देते तो खड़ी रहती

yogi buldozar

Yogi Marriage: उत्तर प्रदेश के विधानसभा में तहलका मचाने वाले बुलडोजर की हनक अब शादियों में भी देखने को मिल रही है। यूपी में बुलडोजर कुछ इस तरह जगह बनाने लगा है कि शादियों में मिलने वाली कारों की मिठास को फीका कर दिया है। यूपी के जिला हमीरपुर में बहुत ही अनोखा विवाह सामने आया है। जहां लड़के को दहेज में कार की जगह बुलडोजर मिला है। यूपी में योगी ने ही बुलडोजर को चर्चा में लाया है।

संयोग से शादी वाले लड़के का नाम भी योगी ही है। हमीरपुर जिला के ये शादी मीडिया से जनता तक चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लड़की के पिता का कहना है कि दहेज़ में कार देते तो वह खड़ी रहती। लेकिन अगर नौकरी नहीं लगी तो बुलडोजर से रोजगार मिलेगा और आत्मनिर्भर भी बन पाएगा।

Yogi Marriage: आपको बता दें कि परशुराम की बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई। सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस में योगी और नेहा की शादी का समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।

इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि एक बुलडोजर देकर शादी में मौजूद लोगों को चौका दिया। 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए। वहां मौजूद लोगों के बीच में कोतुहल था कि दुल्हन के पिता ने दहेज में आलीशान कार की जगह बुलडोजर क्यों दिया है?

Yogi Marriage: नेहा के पिता परशुराम प्रजापति का ये भी कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है, अगर लड़की औरलड़के में से किसी की भी नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा। उनका घर आसानी से चल पाएगा और रही कार की बात तो ये खुद कमाई करके भी खरीद सकते है। वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है।

Yogi Marriage: कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि लड़की का पिता योगी से प्रभावित लग रहा हैं और उनके द्वारा  बाहुबलियों और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर जैसे बाबा बुलडोजर चला है। जिस तरह से बाहुबलियों और माफियाओं के बीच में बाबा का खौफ दिख रहा है और साथ ही अपराधिक प्रवृति के लोगों के सपनों में भी बाबा का बुलडोजर उनको चैन से सोने नहीं दे रहा है।  यहीं कारण से लड़की के बाप ने दहेज में बुलडोजर दिया है।

ये भी पढ़ें..

Up News: मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी की लखनऊ में 8 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

Mathura News: जिस पत्नी की हत्या में दोस्त संग काटी जेल, 7 साल बाद खोज निकाला जिंदा, पुलिस ने जबरदस्ती कराया था जुर्म कबूल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।