Loksabha Election 2024: गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल, मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: फिल्म एक्टर गोविंदा एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय में हो गए है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया है। प्राप्त जानकारी में पता चला है कि गोविंदा उत्तर पश्चिम मुंबई से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि गोविंदा पहले भी इस सीट का प्रतिनिधित्व साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कर चुके है। उन्होंने उस समय के पेट्रोलियम मंत्री और पांच बार के सांसद राम नाइक को शिकस्त देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस दौरान गोविंदा ने कहा है कि मुझे जो जिम्‍मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा।

Loksabha Election 2024: 2004 में किया था डेब्यू

आपको बता दें कि फिल्म एक्टर गोविंदा का डेब्यू राजनीति में साल 2004 में हुआ था। तब वो कांग्रेस पार्टी के टिकट से जीतकर संसद भवन में पहुंचे थे। गोविंदा 20 साल पहले उत्‍तरी मुंबई से चुनाव जीतकर सांसद पहुंचे थे। उस टाइम उन्‍होंने बीजेपी के सांसद राम नाईक को हराया था। उसके बाद राम नाईक यूपी के राज्‍यपाल भी बने थे। हालांकि, बाद में गोविंदा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए राजनीति छोड़ दी थी।

क्या है एकनाथ शिंदे का गेम प्लान?

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट का गेम प्लान अभिनेता गोविंदा को अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारना है, जिन्हें शिव सेना (यूबीटी) ने मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि अमोल मौजूदा सांसद के बेटे हैं। गजानन कीर्तिकर जो एकनाथ शिंदे से जुड़ गए हैं। हालांकि उनके पिता को चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि इससे उन्हें अपने बेटे के खिलाफ खड़ा होना पड़ता। अमोल को हराने के लिए किसी योग्य उम्मीदवार की कमी के बीच शिंदे गोविंदा को मैदान में आने के लिए कहने के विचार पर कर रहे हैं।

पांच चरणों में होगा मतदान

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें है। इन 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। वहीं, तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा। जबकि, पांचवें और आखिरी चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। और 4 जून को परिणाम आएंगे।

गोविंदा ने अपने करियर में 165 से ज्यादा बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है। जिनमें राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, भागमभाग, पार्टनर, आंटी नंबर 1,हम, शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा, और हसीना मान जाएगी ने उनको अलग पहचान दिलाई थी। एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांसिंग मूव्स भी फैंस को खूब भाते हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Delhi CM केजरीवाल की 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड पर गोपाल राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सीएम के खिलाफ नहीं है कोई सबूत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।