Britain: कंपनी ने बीयर की बोतल पर छापी हिंदू देवी की फोटो, देखकर विरोध में उतरा हिंदू समाज

Britain

Britain: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के बयान ने संत समाज को रोष से भर दिया है। बुधवार (11 जनवरी) को इस मामले में अयोध्या के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए गुस्से का इजहार किया। वो इतना गुस्से में थे कि उन्होंने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर दी। बात करें तो देश में तो सनातन धर्म को और उनके ग्रंथों को बदनाम करने की मुहिम छेड़ रखी है और अब तो विदेशों में भी सनतान धर्म को नीचा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रहा है।

लगता तो ये ही है कि देश और विदेशों में एक लॅाबी ऐसी है जो साजिश के तहत हिंदू धर्म और उनके देवी-देवताओं के साथ ही उनके ग्रंथों  के खिलाफ शर्मनाक बयान देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है और ऐसी ही एक खबर सात समुद्र परा ब्रिटेन से आयी है।

Britain: ब्रिटेन में एक बार फिर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। आपको बता दें कि  सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसकी वजह से हंगामा मचा हुआ है। ब्रिटेन में बीयर की बोतल पर हिंदू देवी की तस्वीर वायरल होने के बाद हिंदुओ और साधू-संतों का गुस्सा फूट पड़ा है।

Britain: हिंदुओ और साधू-संतों द्वारा ब्रिटेन में शराब बनाने वाली एक कंपनी का जमकर विरोध किया जा रहा है। हिंदू समुदाय के लोगों ने बिएन मंगर (UK Bien Manger Beer) नाम की कंपनी से अपने उत्पाद को वापस लेने की मांग की है।

Britain: कंपनी पर आरोप है कि उसने बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीर छापकर हिंदू की भावना को ठेस पहुंचाई है। इनसाइट यूके नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिएन मंगर नाम की कंपनी हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाले प्रोडक्ट बेच रही है।

आपको बता दें कि बिहार में भी शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस और मनुस्मृति को समाज को बांटने वाली किताब बताया। उन्होंने आगे कहा कि “एक युग में मनुस्मृतिदूसरे युग में रामचरित मानस और तीसरे युग में गोलवलकर का बंच ऑफ थोट्स जैसी किताबों से समाज में नफरत फैलती है।”

ये भी पढ़ें…

Bihar News: बिहार के शिक्षा मंत्री पर भड़के संत, कहा- “जीभ काटने वाले को देंगे 10 करोड़”
Triple Talaq: रिश्ता खत्म न हो इसलिए देवर से बनाये संबंध फिर बहनोई से हलाला कराने को बनाया दवाब, मना करने पर तलाक
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।