Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे ने रावण से की पीएम मोदी की तुलना, भाजपा ने गालीबाज कांग्रेस का बताया इतिहास

modi kharge

Congress: एक तरफ तो गुजरात में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है और इसी कड़ी में वहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। दूसरी तरफ हैं ऐसे नेता जो एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस काम में सबसे आगे रहती है कांग्रेस। चुनावी माहौल में सत्ता के लिए राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप सामान्य घटना है, लेकिन लगता है कि हार के डर से घबरायी कांग्रेस पार्टी के नेता सामान्य शिष्टाचार भी भूल गए हैं और पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज से भी बाज नहीं आ रहे। अब क्या करें पीएम मोदी की लोकप्रियता ही इतनी है कि कांग्रेसी बौखला ही जाते हैं।

अक्सर अपने सुना होगा कि कांग्रेस के नेता कभी गाली देते नज़र आते हैं या कभी ऐसा कुछ कह ही देते हैं जिसके बाद उनकी ही फजीहत होती है, लेकिन इसका सिलसिला लगातार जारी है। ताज़ा उदाहरण की बात करें तो कांग्रेस के नए-नवेले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर दी। अब भाजपा ने उनकी मानसिकता पर सवाल उठा दिए हैं।

वैसे ये पहली बार नहीं है कि किसी कांग्रेस नेता ने देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी की हो। पीएम मोदी को अभद्र टिप्पणी करने वालों की लिस्ट बड़ी लम्बी है। अब ये काम किया है मल्लिकार्जुन खड़के ने। कहने को तो ये वरिष्ठ नेता हैं लेकिन इनके काम ऐसे बिल्कुल नहीं हैं। दरसल कांग्रेस नेता खड़गे ने गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की है। खड़गे ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बार आपके चेहरे पर ही वोट क्यों दें? क्या आपके रावण की तरह सौ मुख हैं।

इसके पहले आपको याद होगा कि राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए विवादास्पद बयान दिया था । उन्होंने ने कहा था कि गुजरात की अस्मिता थी ही नहीं गुजरात का उद्योग व्यवसाय था ही नहीं। नरेंद्र मोदी जी ये अहम और अहंकार रावण का भी नहीं रहा आपका भी नहीं रहेगा।

मधुसूधन मिस्त्री ने दिया था पीएम को औकात दिखाने वाला बयान

इसके अलावा गुजरात कांग्रेस के सीनियर लीडर मधुसूदन मिस्त्री ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इस चुनाव में उन्हें औकात दिखा देंगे। अहमदाबाद में घोषणा पत्र जारी करने के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल करने का ऐलान करते हुए उन्होंने साफ कहा कि इस चुनाव में उन्हें अपनी औकात दिख जाएगी।

राहुल गांधी की करीबी कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नालायक बताया था। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहायन ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में सत्याग्रह के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से कर दी । उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो वह हिटलर की मौत मरेंगे।

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सारी हद पार करते हुए सरकार चलाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना बंदर से करते हुए कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार।

राहुल गांधी ने कहा था “चौकीदार चोर है”

Congress: खुद राहुल गाँधी ने भी मोदी के लिए अपशब्द कहे हैं। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सार्वजनिक रैली में कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री हैं। हम उनका आदर करते हैं। हमें वो गाली दे सकते हैं, लेकिन हम और हमारे लोग ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि राहुल गांधी के कथनी-करनी में अंतर है। राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर में कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी जी ने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं, लेकिन आज देश के दिल में, राजस्थान की जनता के दिल में एक नयी आवाज उठ रही है। गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।’

अब कांग्रेस अपनी ओछी हरकतों से कहां बाज आती है। हर बार वो ये दिखा ही देती है कि उसने अपनी पार्टी को तो बदनाम कर ही दिया है उनके वरिष्ठ नेता भी अपनी शिष्टाचार का यही प्रदर्शन करते हैं।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खड़गे के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”खड़गे जी ने जो कहा वो दिखाता है किस प्रकार से एक राजशाही और परिवारवादी मानसिकता के तहत एक गरीब समाज से आए हुए व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनता देख उनसे हजम नहीं हो पाता। इसीलिए इस प्रकार की शब्दावली बार-बार इस्तेमाल करके कांग्रेस पार्टी अपना असली चाल चरित्र दिखाती है।”

लेखक- चन्द्रश्री राजपूत(एंकर खबर इंडिया)

ये भी पढ़ें…

Madarsa: मोदी सरकार ने मदरसों के बच्चों की छात्रवृत्ति को किया बंद, 4-5 लाख बच्चों पर पड़ेगा सीधा असर

Loksabha Election 2024: महागठबंधन में पड़ी फूट, नीतीश कुमार के बयान से केजरीवाल पड़े अलग-थलग

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'